Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Weather Today: बारिश ने दिल्ली-NCR में बढ़ाई ठंड, IMD का यलो अलर्ट जारी; 29 ट्रेनें चल रही लेट

    Updated: Thu, 16 Jan 2025 07:44 AM (IST)

    Delhi Weather Update दिल्ली-एनसीआर में बारिश के कारण ठंड बढ़ गई है और कई इलाकों में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भी बारिश के कारण लोगों को काफी दिक्कत हुई। बुधवार को इस सीजन का सबसे अधिक कोहरा हुआ था जिससे लोगों को ऑफिस पहुंचने में परेशानी हुई थी। आगे विस्तार से पढ़िए पूरी खबर।

    Hero Image
    दिल्ली-एनसीआर में रातभर से रुक-रुककर बारिश हो रही है। फाइल फोटो

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर के बारिश होने से ठंड और ज्यादा बढ़ गई है। वहीं, बारिश होने से कई इलाकों में लोगों को परेशानी का भी सामना करना पड़ा।

    नई दिल्ली स्टेशन पर लोगों को हुई परेशानी

    उधर, बारिश के कारण नई दिल्ली रेलटे स्टेशन पर भी लोगों को काफी परेशानी हुई। हालांकि, आज लोगों को कोहरे राहत मिली है। क्यों बुधवार को इस सीजन का सबसे अधिक हुआ, जिस वजह से लोगों को ऑफिस पहुंचने में बहुत दिक्कत हुई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    (दिल्ली-एनसीआर में बारिश होने से बढ़ी लोगों की परेशानी। जागरण फोटो)

    मौसम विभाग ने जताया था हल्की बारिश का अनुमान

    मौसम विभाग ने बृहस्पतिवार सुबह ज्यादातर इलाकों में स्मॉग एवं मध्यम कोहरा रहने की संभावना जताई थी। अनुमान था कि कहीं-कहीं बहुत घना कोहरा भी हो सकता है। शाम और रात के समय भी यही स्थिति रहेगी। दिन में बादल छाए रहेंगे। सुबह के समय हल्की वर्षा होने का भी अनुमान है। अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 17 और 10 डिग्री रह सकता है।

    यह भी पढे़ं- उत्तर भारत में बारिश-शीतलहर ने बढ़ाई ठिठुरन, हिमाचल-कश्मीर में होगा हिमपात; मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

    दिल्ली-एनसीआर में फिर से ग्रैप-3 और ग्रैप-4 लागू

    इतना ही नहीं घना कोहरा होने का वजह से ट्रेनों और उड़ानों पर भी असर पड़ा था। दिल्ली को आने वाली कई ट्रेनें देरी से पहुंची थी। वहीं, अगर बात प्रदूषण की करें तो दिल्ली-एनसीआर में हवा की गुणवत्ता फिर से खराब हो गई है। इसी वजह से बुधवार शाम को फिर से दिल्ली-एनसीआर में ग्रैप-3 और ग्रैप-4 की पाबंदियां लगा दी गईं।

    भारतीय रेलवे के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी और उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में कोहरे की स्थिति के कारण दिल्ली जाने वाली 29 ट्रेनें देरी से चल रही हैं। ट्रेनों के लेट होने से यात्रियों को दिक्कतों का करना पड़ रहा है।