Delhi Weather Today: दिल्ली-NCR में आज भी होगी बारिश! मौसम विभाग ने जारी किया ताजा अपडेट
दिल्ली-एनसीआर में बुधवार को हल्की बारिश हुई जिससे मौसम सुहावना रहा और तापमान में गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी ऐसे ही मौसम का अनुमान जताया है। बुधवार को अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बारिश के कारण कई रिहायशी इलाकों में जलभराव भी देखा गया जिससे लोगों को दिक्कत हुई।

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। बुधवार को भी दिल्ली में हल्की बारिश का दौर जारी रहा। येलो अलर्ट के बीच कहीं हल्की तो कहीं थोड़ी तेज बारिश देखने को मिली। इससे मौसम भी सुहावना रहा और तापमान में गिरावट भी देखी गई।
पूर्वानुमान है कि हाल फिलहाल ऐसा ही मौसम बना रहेगा। बुधवार को बारिश का यह दौर सुबह ही शुरू हो गया था। रुक-रुककर दोपहर तक जारी रहा। इसके बाद मौसम खुल गया। धूप निकली, लेकिन हल्की ही रही। बुधवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 4.1 डिग्री कम 30.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। न्यूनतम तापमान सामान्य से 1.7 डिग्री कम 25.6 डिग्री सेल्सियस रहा।
हवा में नमी का स्तर 100 से 88 प्रतिशत दर्ज किया गया। शाम साढ़े पांच बजे तक सफदरजंग में 9.3 मिमी, पालम में 1.2, लोधी रोड पर 11.2, रिज क्षेत्र में 1.8, आयानगर में 1.2, राजघाट में 6.5, पूसा और मयूर विहार में 1.0 मिमी बारिश दर्ज की गई।
मौसम विभाग ने बृहस्पतिवार को हल्की से मध्यम स्तर की बारिश के साथ आसमान में आमतौर पर बादल छाए रहने का पूर्वानुमान जताया है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 31 एवं 24 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।
रिहायशी इलाकों में जलभराव, रेंगे वाहन
दिल्ली में बुधवार को ज्यादा बारिश नहीं हुई बावजूद इसके राजधानी के रिहायशी इलाके जलमग्न दिखे। आलम यह रहा कि रिहायशी इलाकों में सुबह हुई वर्षा का पानी दोपहर बाद तक भरा रहा। वहीं, कई इलाकों में तो शाम तक पानी जमा होने और कीचड़ होने की स्थिति बनी रही।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।