Delhi Weather Update: मार्च के आखिरी दो दिन फिर होगी बारिश, अभी पड़ेगी तेज गर्मी; जानिए कैसा रहेगा मौसम

Weather Update तीखी गर्मी से राहत का दौर अभी बरकरार रहेगा। तीन दिन के शुष्क मौसम के बाद सप्ताहांत में बादल दिल्ली को फिर भिगोएंगे। हालांकि इस बीच भी बादलों की आवाही बनी रहेगी। इससे अप्रैल की शुरुआत भी राहत भरी ही हो सकती है।