Delhi Weather: खराब मौसम का उड़ानों पर बुरा असर, 11 फ्लाइट्स डायवर्ट; कई में हुईं लेट
दिल्ली में खराब मौसम के कारण उड़ानों का संचालन बुरी तरह प्रभावित हुआ। दिल्ली एयरपोर्ट पर आ रही 11 उड़ानों को जयपुर डायवर्ट किया गया। आगमन की समय सारिण ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। बुधवार मौसम के बिगड़ने से दिल्ली एयरपोर्ट पर उड़ानों का संचालन बुरी तरह प्रभावित हुई। अलग-अलग दिशाओं से आईजीआई एयरपोर्ट की ओर आ रही उड़ानों को जयपुर डाइवर्ट कर उन्हें वहां लैंडिंग के निर्देश दिए गए। समाचार लिखे जाने तक एक एक करके 11 उड़ान जयपुर डाइवर्ट किए गए।
बिगड़े मौसम का असर यह हुआ कि पूरे दिन आगमन की समय सारिणी इस कदर बिगड़ी की एक घंटे का विलंब भी सामान्य लगने लगा। शाम आठ बजे अकासा की उड़ान को जयपुर डाइवर्ट किया गया।
इसके 10 मिनट बाद ही सिंगापुर से आ रही एक उड़ान को मुंबई में उतरने के आदेश दिए गए। इसके बाद कोलकाता, अहमदाबाद, लखनऊ, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता सहित अन्य स्थानों से आ रही उड़ानों को डाइवर्ट किया गया।
जानकारी के अनुसार बुधवार को आगमन से जुड़ी करीब एक तिहाई उड़ानें विलंबित रहीं, जिनमें आधी से अधिक विलंबित उड़ानों में बिगड़ा हुआ मौसम एक प्रमुख कारण रहा।
वहीं प्रस्थान की उड़ानों पर भी मौसम का असर हुआ। कई उड़ानें एक से दो घंटे की देरी से रवाना हुई। प्रस्थान की कुल 35 प्रतिशत उड़ानें विलंबित रही। हालांकि विलंब का औसत करीब 12 मिनट ही रहा।
एयरलाइंस जारी करती रही सलाह
इंडिगो ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि दिल्ली, चंडीगढ़ और कोलकाता में भारी बारिश और तूफान के कारण हमारा उड़ान शेड्यूल प्रभावित हुआ है। एअर इंडिया ने भी एक्स पर एक पोस्ट में जानकारी दी कि दिल्ली से आने-जाने वाली उड़ानें इस शाम बारिश और तूफान के कारण बाधित हो सकती हैं।
स्पाइसजेट ने अपने एक्स पोस्ट में कहा कि दिल्ली में खराब मौसम के कारण सभी आगमन व प्रस्थान से जुड़ी हमारी उड़ानों पर असर पड़ सकता है। साथ ही एयरपोर्ट के आसपास तक यातायात भी प्रभावित हो सकता है। डायल ने भी एक्स पर किए गए पोस्ट में कहा कि दिल्ली में खराब मौसम और तूफान के कारण एयरपोर्ट पर उड़ान संचालन प्रभावित हो सकता है।
तमाम एयरलाइंस व डायल ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे अपनी उड़ान की स्थिति की जांच करें और एयरपोर्ट पर पहुंचने से पहले स्थिति को लेकर अपडेट हो लें। खराब मौसम के कारण उत्पन्न होने वाली असुविधा को कम करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।