Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Weather: दिल्ली में ठिठुरन के बीच घना कोहरा, अगले दो दिनों के लिए यलो अलर्ट; हल्की बारिश के आसार

    Updated: Tue, 14 Jan 2025 07:17 AM (IST)

    दिल्ली में ठिठुरन के बीच घना कोहरा छाया हुआ है। आइजीआई एयरपोर्ट पर उड़ानें प्रभावित हुई हैं और सड़क और रेल यातायात भी बाधित हुआ है। मौसम विभाग ने मंगलवार और बुधवार के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। बुधवार को पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण हल्की बारिश हो सकती है। इसके बाद बृहस्पतिवार को भी बहुत हल्की वर्षा होने की संभावना है।

    Hero Image
    राजधानी दिल्ली में ठिठुरन भरी ठंड का दौर जारी।

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। राजधानी में ठिठुरन के बीच सोमवार सुबह घना कोहरा रहा। इस वजह से आइजीआई एयरपोर्ट पर सुबह पांच से आठ बजे के बीच तीन घंटे न्यूनतम दृश्यता सिर्फ 50 मीटर रही। सफदरजंग के पास भी सुबह साढ़े पांच से सात बजे के बीच न्यूनतम दृश्यता 150 मीटर रही। इससे उड़ानें प्रभावित हुई हैं। साथ ही सड़क और रेल यातायात भी प्रभावित हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौसम विभाग ने मंगलवार व बुधवार दो दिन के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। दोनों दिन दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में घना कोहरा और कुछ इलाकों में बेहद घना कोहरा हो सकता है।

    बुधवार को पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण शाम या रात को रुक-रुक कर बहुत हल्की वर्षा हो सकती है। इसके बाद बृहस्पतिवार को भी बहुत हल्की वर्षा होने की संभावना है। इसके बाद मौसम साफ रहने का अनुमान है।

    सोमवार को पालम में ठंड अधिक रही

    मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 18.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जो सामान्य से 1.4 डिग्री सेल्सियस कम है।

    न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जो सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस अधिक है। पालम में अधिकतम तापमान 15.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री सेल्सियस रहा। अधिकतम व न्यूनतम तापमान के बीच अंतर कम होने के कारण पालम में ठंड अधिक रही।

    मंगलवार को आसमान साफ रहेगा

    मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को आकाश साफ रहेगा। सुबह में स्मॉग के साथ-साथ ज्यादातर जगहों पर घना कोहरा हो सकता है। कुछ जगहों पर बेहद घना कोहरा होगा। अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान नौ डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

    दिल्ली में आज बेहद खराब श्रेणी में पहुंच सकता है एयर इंडेक्स

    दिल्ली में सोमवार को हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी में रही। वहीं एनसीआर के प्रमुख शहरों में हवा की गुणवत्ता मध्यम श्रेणी में रही। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार मंगलवार को दिल्ली में प्रदूषण के स्तर बढ़ सकता है।

    इस वजह से मंगलवार से बृहस्पतिवार तक दिल्ली में हवा की गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में रह सकती है। सीपीसीबी के अनुसार दिल्ली का एयर इंडेक्स 248, फरीदाबाद का 126, गाजियाबाद का 160, ग्रेटर नोएडा का 174, गुरुग्राम का 156 व नोएडा का एयर इंडेक्स 167 रहा।

    यह भी पढ़ें- पन्नू ने राजपथ पर 'खालिस्तान निगरानी दस्ते' को भेजने की दी धमकी, दिल्ली में हाई अलर्ट घोषित; बढ़ाई गई सुरक्षा

    comedy show banner