Delhi Weather AQI Update: दिल्लीवासियों को वायु प्रदूषण से बड़ी राहत, NCR में 200 से नीचे आया AQI
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में वायु प्रदूषण से निपटने के लिए ग्रेप का चौथा चरण लागू है। इस बीच दिसंबर में लगातार चौथे दिन वायु प्रदूषण से राहत मिली है। दिल्ली के इंडिया गेट क्षेत्र में सुबह सात बजे एक्यूआई 169 दर्ज किया गया है। इससे ग्रेप के चौथे चरण की पाबंदियों के हटने के उम्मीद जताई जा रही है। फिलहाल इसे लेकर कोई एलान नहीं किया गया है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिसंबर महीने में दिल्ली-एनसीआर वासियों को वायु प्रदूषण से काफी राहत मिली है। लगातार चौथे दिन बुधवार को राजधानी की वायु गुणवत्ता में सुधार देखा गया।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, इंडिया गेट क्षेत्र में सुबह सात बजे के आसपास एक्यूआई 169 रिकॉर्ड किया गया, जिसे ‘मध्यम’ श्रेणी में रखा गया है। वहीं, न्यूनतम तापमान 13.05 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
#WATCH | Delhi: Early morning runners reach the India Gate as the AQI of the area improves to 169 and is categorised as 'Moderate', as per CPCB (Central Pollution Control Board) pic.twitter.com/kEutbvxZtB
— ANI (@ANI) December 4, 2024
इसके अलावा दिल्ली के आनंद विहार में एक्यूआई 250, अलीपुर में 198, आया नगर में 164, चांदनी चौक में 187, द्वारका सेक्टर-8 में 248, आईटीओ में 169, जहांगीरपुरी में 259 दर्ज किया गया। वहीं, गाजियाबाद के इंदिरापुरम में एक्यूआई 'मध्यम' श्रेणी में 125, वसुंधरा में 114 और नोएडा सेक्टर- 62 में 158 रिकॉर्ड किया गया।
किस इलाके में कितना AQI
दिल्ली ने ली राहत की सांस
उल्लेखनीय है कि मंगलवार को भी प्रदूषित हवा से राहत रही। मंगलवार को दिल्ली का एक्यूआई ‘खराब’ श्रेणी में 268 दर्ज किया गया, जोकि सोमवार को 280 था। यानी 24 घंटे के भीतर इसमें 12 अंकों का और सुधार हुआ।
बुधवार सुबह इंडिया गेट के पास मॉर्निंग वॉक करते लोग। फोटो- एएनआई।
वायु गुणवत्ता प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली के अनुसार मंगलवार को सतही हवा हल्की थी। शाम तक हवा की गति 16 किमी प्रति घंटे से कम थी, जिसके बाद उत्तर पश्चिम दिशा से आने वाली हवा की गति 10 किमी प्रति घंटे से कम होने की उम्मीद है।
बुधवार को मुख्यतः आसमान साफ रहने की उम्मीद है। पूर्वानुमान ह कि सतही हवा उत्तर-पश्चिम दिशा से होगी, जिसकी गति सुबह 10 किमी प्रति घंटे से कम होगी।
ग्रेप-4 से फिलहाल राहत नहीं
उल्लेखनीय है कि इससे पहले, सोमवार को दिल्ली के वायु प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट ने तल्ख टिप्पणी की। उच्चतम न्यायालय ने ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रेप) के चरण 4 के तहत वायु प्रदूषण के खिलाफ कड़े प्रतिबंधों में ढील देने से इनकार कर दिया।
साथ कहा कि राजधानी क्षेत्र में GRAP-IV का शायद ही कोई क्रियान्वयन हो रहा है। जब तक कि दिल्ली और आसपास के इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) में लगातार गिरावट नहीं आती है तब तक ग्रेप के चौथे चरण से राहत नहीं दी जा सकती।
सुप्रीम कोर्ट ने इस दौरान दिल्ली नगर निगम (एमसीडी), दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी) और वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) को अधिकारियों के बीच समन्वय की कमी के लिए कड़ी फटकार लगाई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।