Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Waterlogging: दिल्ली में जलभराव का जल्द होगा स्थायी समाधान, सरकार का नया ब्लूप्रिंट तैयार

    Updated: Mon, 25 Aug 2025 06:05 AM (IST)

    दिल्ली सरकार राजधानी में जलभराव की समस्या के स्थायी समाधान के लिए सीवर व्यवस्था का ब्लू प्रिंट तैयार कर रही है। अगस्त में सामान्य से अधिक वर्षा होने के बावजूद सरकारी प्रयासों से जलभराव की समस्या गंभीर नहीं रही। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि सीवर व्यवस्था को सुदृढ़ करने से भविष्य में जलभराव से मुक्ति मिलेगी। सरकार के मंत्री और अधिकारी स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं।

    Hero Image
    जलभराव के स्थायी समाधान के लिए बन रहा है सीवर सिस्टम का ब्लू प्रिंट। जागरण

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। दिल्ली सरकार जलभराव के स्थायी समाधान के लिए सीवर व्यवस्था का ब्लू प्रिंट तैयार कर रही है। दिल्ली सरकार ने कहा है कि अगस्त महीने में दिल्ली में सामान्य से अधिक बारिश हुई, इसके बावजूद दिल्लीवासियों को जलभराव के गंभीर संकट का सामना नहीं करना पड़ा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में जलभराव हुआ, लेकिन संबंधित विभागों की कार्यकुशलता के कारण अधिकांश इलाकों में जलभराव लगभग आधे घंटे से एक घंटे में सामान्य हो गया।

    सरकार का दावा है कि जलभराव के लिहाज से सुपर ब्लैक स्पॉट बन चुके राजधानी के मिंटो रोड ब्रिज, आईटीओ चौक, जखीरा अंडरपास, आनंद विहार आदि इलाकों में गंभीर जलभराव नहीं हुआ। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा है कि पूरी दिल्ली की सीवर व्यवस्था का ब्लू प्रिंट तैयार किया जा रहा है, ताकि भविष्य में जलभराव का स्थायी समाधान निकाला जा सके।

    भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, अगस्त महीने में 254.8 मिमी से अधिक बारिश दर्ज की गई, जो सामान्य (233.1 मिमी) से अधिक है। अगस्त महीना अभी चल रहा है और संभावना है कि अगस्त महीने में बारिश का रिकॉर्ड बन सकता है।

    मुख्यमंत्री के अनुसार, सरकार के मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी भी लगातार दौरा करते रहे और स्थिति पर नज़र बनाए रखी। मुख्यमंत्री ने कहा है कि उन्होंने खुद दिल्ली की सड़कों पर आकर बारिश और जलभराव का जायजा लिया और सख्त आदेश जारी किए। इसका असर यह हुआ कि इस बार सरकारी मशीनरी अलर्ट मोड में आ गई।