Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Water Supply: दिल्ली के कई इलाकों में आज पानी की सप्लाई रहेगी प्रभावित, कहीं आपका इलाका तो इसमें शामिल नहीं?

    By Abhishek TiwariEdited By: Abhishek Tiwari
    Updated: Tue, 12 Dec 2023 08:13 AM (IST)

    दिल्ली के कई इलाकों में आज मंगलवार (12 दिसंबर) को पानी की सप्लाई प्रभावित रहेगी। दिल्ली जल बोर्ड ने कहा कि इन इलाकों में रहने वाले निवासियों को सलाह दी गई है कि वे आवश्यकतानुसार पहले से ही पर्याप्त मात्रा में पानी भरकर रख लें। इससे उन्हें परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। इनमें सैनिक एन्क्लेव बदुसराय दौलतपुर हसनपुर आदि इलाके शामिल हैं।

    Hero Image
    दिल्ली के कई इलाकों में आज पानी की सप्लाई रहेगी प्रभावित

    पीटीआई, नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में आज मंगलवार (12 दिसंबर) को पानी की सप्लाई प्रभावित रहेगी। दिल्ली जल बोर्ड ने एक नोटिस जारी कर लोगों को परेशानी से बचने के लिए पानी स्टोर कर रखने की सलाह दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली जल बोर्ड के नोटिस में कहा गया है कि नांगलोई जल उपचार संयंत्र के रखरखाव के चलते मंगलवार को कुछ घंटों के लिए दिल्ली के कई इलाकों में पानी की आपूर्ति प्रभावित होगी।

    इसमें बताया गया है कि नांगलोई, मुंडका और आसपास के इलाकों में 12 दिसंबर को सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक पानी की आपूर्ति नहीं होगी। जल बोर्ड ने कहा कि इन इलाकों में रहने वाले निवासियों को सलाह दी गई है कि वे आवश्यकतानुसार पहले से ही पर्याप्त मात्रा में पानी का भंडारण कर लें।

    इन इलाकों में बाधित रहेगी जलापूर्ति

    • कुदना कमरूद्दीन नगर
    • निहाल विहार
    • रणहौला गांव
    • बक्करवाला
    • नांगलोई जेजेसी और कैंप
    • ज्वालापुरी
    • राजधानी पार्क
    • फ्रेंड्स एन्क्लेव
    • कविता कॉलोनी
    • मोहन गार्डन
    • विकास नगर
    • उत्तम नगर
    • मटियाला क्षेत्र
    • हस्तसाल
    • दिचाऊं कलां
    • झरोदा गांव

    इसके अन्य क्षेत्र जहां पानी की आपूर्ति प्रभावित होगी, वे हैं सैनिक एन्क्लेव, बदुसराय, दौलतपुर, हसनपुर, खरखरी, झुलजुली उजवा रावता, समसपुर, जाफर पुर कलां, खेड़ा डाबर, मलिकपुर, मुंढेला खुर्द और धनसा।