Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Water Supply: दिल्ली के इन इलाकों में कई दिन नहीं आएगा पानी, दो वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की घटी क्षमता

    दिल्ली जल बोर्ड ने सोमवार को बताया कि वजीराबाद में यमुना नदी में प्रदूषक तत्वों के उच्च स्तर के कारण वजीराबाद और चंद्रावल के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की क्षमता 30-50 प्रतिशत कम हो गई है। बताया गया कि जब तक यमुना नदी में प्रदूषण का स्तर कम नहीं होता तब तक स्थिति ऐसी बनी रहेगी। सिविल लाइन्स समेत कई इलाकों में कई दिनों तक पानी की आपूर्ति प्रभावित रहेगी।

    By Shyamji Tiwari Edited By: Shyamji Tiwari Updated: Mon, 08 Jan 2024 09:41 PM (IST)
    Hero Image
    दिल्ली के दो दर्जन से ज्यादा इलाकों में जलसंकट

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण की दोहरी मार देखने को मिल रही है। हवा में प्रदूषण के साथ-साथ अब जल में भी प्रदूषण दिखने लगा है। जल प्रदूषण बढ़ने से दिल्ली में लोगों को पीने के लिए पानी का संकट आ गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हवा के साथ जल में प्रदूषण

    दिल्ली की हवा के बाद अब यमुना नदी में एक बार फिर से प्रदूषण का स्तर बढ़ने लगा है। इससे दिल्ली के करीब कई इलाकों में फिर से जलसंकट की समस्या खड़ी हो गई है। सिविल लाइन्स समेत कई इलाकों में कई दिनों तक पानी की आपूर्ति प्रभावित रहेगी।

    दो प्लांट की क्षमता कम हुई

    दिल्ली जल बोर्ड ने सोमवार को बताया कि वजीराबाद में यमुना नदी में प्रदूषक तत्वों के उच्च स्तर के कारण वजीराबाद और चंद्रावल के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की क्षमता 30-50 प्रतिशत कम हो गई है। बताया गया कि जब तक यमुना नदी में प्रदूषण का स्तर कम नहीं होता, तब तक स्थिति ऐसी बनी रहेगी।

    स्थिति सही होने तक आपूर्ति प्रभावित

    जल बोर्ड ने बताया कि यमुना में प्रदूषक तत्वों के बढ़ने के कारण सोमवार यानी 08 जनवरी से से स्थिति में सुधार होने तक निम्न दबाव पर जल आपूर्ति उपलब्ध रहेगी। प्रभावित इलाकों के लोगों को सलाह दी जाती है कि वे आवश्यकतानुसार पहले से ही पर्याप्त मात्रा में पानी का भंडारण कर लें। अनुरोध पर पानी का टैंकर उपलब्ध होगा।

    यह भी पढ़ें- Lok Sabha Elections: दिल्ली में कितनी सीटों पर कौन चुनाव लड़ेगा? कांग्रेस-AAP गठबंधन पर शीला दीक्षित के बेटे ने कही ये बात

    प्रभावित इलाके

    • सिविल लाइंस
    • हिंदू राव अस्पताल
    • कमला नगर
    • शक्ति नगर
    • करोल बाग
    • पहाड़ गंज और एनडीएमसी क्षेत्र
    • पुराना और नया राजिंदर नगर
    • पटेल नगर (पूर्व और पश्चिम)
    • बलजीत नगर
    • प्रेम नगर
    • इंद्रपुरी
    • कालकाजी
    • गोविंदपुरी
    • तुगलकाबाद
    • संगम विहार
    • अम्बेडकर नगर
    • प्रह्लादपुर
    • रामलीला मैदान
    • दिल्ली गेट
    • सुभाष पार्क
    • मॉडल टाउन
    • गुलाबी बाग
    • पंजाबी बाग
    • जहांगीरपुरी
    • मूलचंद
    • साउथ एक्सटेंशन
    • ग्रेटर कैलाश
    • बुराड़ी और उनके आसपास के क्षेत्र
    • छावनी क्षेत्रों के कुछ हिस्से
    • दक्षिण दिल्ली

    यह भी पढ़ें- यमुना एक्सप्रेस पर टोल टैक्स से मिलेगी राहत, नोएडा एयरपोर्ट जाने के लिए जून तक तैयार होगी एक और सर्विस रोड