Delhi Water Supply: दिल्ली वालों के लिए गुड न्यूज, इस इलाके से होगी 24 घंटे पानी सप्लाई की शुरुआत
Delhi Water Supply एनडीएमसी ने राजधानी दिल्ली में 24 घंटे निर्बाध जलापूर्ति की शुरुआत विनय मार्ग से करने का फैसला किया है। इसके लिए 1.67 करोड़ रुपये की राशि मंजूर की गई है। इस पायलट प्रोजेक्ट के तहत जलापूर्ति नेटवर्क को अपग्रेड किया जाएगा और जल वितरण प्रणाली को ऑटोमेशन से जोड़ा जाएगा। नई सरकार आने के बाद फ्लो मीटर लगाने का काम तेज हो गया है।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) के नागरिकों को 24 घंटे निर्बाध जलापूर्ति हो इसकी शुरुआत विनय मार्ग से होगी। 24 घंटे जलापूर्ति के लिए एनडीएमसी ने पहले चरण के तहत इस परियोजना को मंजूर कर काम करना शुरू कर दिया है। इसके लिए एनडीएमसी ने 1.67 करोड़ की राशि भी मंजूर कर दी गई है।
इसके तहत जलापूर्ति नेटवर्क को अपग्रेड करने के साथ जल वितरण प्रणाली को ऑटोमेशन से जोड़ा जाएगा। एनडीएमसी के उपाध्यक्ष कुलजीत चहल ने गर्मियों में निर्बाध जलापूर्ति सुनिश्चित को लेकर उच्चस्तीरय बैठक की। बैठक के बाद एनडीएमसी के जलापूर्ति विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी।
फ्लो मीटर लगाने का कार्य शुरू
एनडीएमसी ने इस संबंध में राशि भी जल बोर्ड को जमा करा दी थी, लेकिन फिर भी आप सरकार फ्लो मीटर नहीं लगा रही थी। अब सरकार बदलने के बाद फ्लो मीटर लगाने का कार्य शुरू हो गया। इससे एनडीएमसी को कितना पानी मिलता है इसकी निगरानी हो सकेगी। साथ ही हमें जलापूर्ति को निर्बाध रूप से सुचारु रखने में मदद मिलेगी।
चहल ने जानकारी दी कि एनडीएमसी 24 घंटे जलापूर्ति लुटियंस दिल्ली में करने की दिशा में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर विनय मार्ग से शुरुआत करने जा रहा है। जहां पर 1.67 करोड़ की राशि को मंजूर कर हम वहां 24 घंटे जलापूर्ति के इंतजाम कर सकेंगे। विनय मार्ग पर दो बड़े क्लब जिसमें पीएसओआइ और सीएसओआइ क्लब है।
वहीं, सरकारी कर्मियों और अन्य रिहायशी आवास भी हैं। उन्होंने यह भी बताया कि हम पूरे एनडीएमसी क्षेत्र में 24 घंटे जलापूर्ति देने और अगले 25 वर्ष में हमारी क्या क्या जरुरत होगी। कहां हमें सुधार करना है। इसके लिए अध्ययन करा रहे हैं। अध्ययन के आधार पर हम जलापूर्ति व्यवस्था को ठीक करेंगे।
गर्मियों में नहीं होगी पेयजल की समस्या
चहल ने बताया कि इन नागरिकों गर्मियों में पेयजल की कोई समस्या न हो इसके लिए भी हमने इंतजाम कर लिए हैं। एनडीएमसी के पास 18,366 जल उपभोक्ता हैं, जिनमें 3,509 वाणिज्यिक कनेक्शन, 11,846 घरेलू कनेक्शन। जबकि 3,011 अन्य प्रकार के कनेक्शन शामिल हैं।
एनडीएमसी को दिल्ली जल बोर्ड से लगभग 125 मिलियन लीटर प्रतिदिन (एमएलडी) और ट्यूबवेल से 2.08 एमएलडी पानी प्राप्त होता है। उन्होंने बताया कि 15312 नए स्मार्ट पानी के मीटर स्थापित करने की योजना है। इस पर 32.10 करोड़ रुपये खर्च होंगे। जबकि 5397 खराब पानी के मीटरों को बदला भी जाएगा। इस पर 14.10 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
पानी की कमी होने पर टैंकरों से आपूर्ति के लिए बढ़ाई टैंकरों की संख्या
एनडीएमसी उपाध्यक्ष कुलजीत चहल ने बताया कि जलापूर्ति वैसे तो निर्बाध रहेगी लेकिन कोई समस्या होती है तो इसके लिए एनडीएमसी ने नागरिकों की मांग को पूरा करने के लिए आठ नए टैंकर किराए पर 12 नए सीएनजी रहित टैंकर 17 हजार किलोलीटर की क्षमता वाले खरीदने का निर्णय लिया है। 10 टैंकर हमारे पास पहले से ही 9 हजार किलोलीटर के पहले से ही है।
34 झुग्गी क्लस्टरों में नल से जल की योजना पर काम शुरू
एनडीएमसी इलाके में बनी 34 झुग्गी बस्तियों में नल से जल देने के तहत पाइपलाइन बिछाने का कार्य शुरू करेगा। इसमें 9386 घरों में यह पानी की लाइन पहुंचाई जाएगी। इस पर 7.15 करोड़ रुपये खर्च होंगे। जहां पर नागरिकों को बिना टैंकरों पर निर्भर रहे घर पर ही पानी मिलेगा।
पानी न आए तो करें शिकायत
एनडीएमसी ने गर्मी में पानी की समस्या होने पर हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं। इसमें नागरिक 24 घंटे टोल फ्री कॉल नंबर 1533 पर कॉल कर सकते हैं। इसके अलावा कंट्रोल रूम हेल्पलाइन: 011-23743642, 011-23360683 और वाट्सएप पर 858 888 7773 के अलावा एनडीएमसी 311 एप से भी पानी टैंकर की मांग कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।