Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi News: पोस्टमार्टम के लिए कब्र खोदकर निकाला बच्चे का शव, वाटर पार्क में डूबने से हुई थी मासूम की मौत

    Updated: Sun, 15 Jun 2025 03:22 PM (IST)

    दिल्ली के अलीपुर स्थित जस्ट चिल वाटर पार्क में डूबने से सात साल के असद की मौत हो गई। परिवार ने बिना पुलिस को खबर दिए बच्चे को मुस्तफाबाद के कब्रिस्तान में दफना दिया। पुलिस ने कब्र खोदकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा क्योंकि परिवार का आरोप है कि वाटर पार्क प्रबंधन की लापरवाही से बच्चे की जान गई।

    Hero Image
    जस्ट चिल वाटर पार्क में 7 वर्षीय असद की डूबने से मौत हुई थी। फाइल फोटो- जागरण

    जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। अलीपुर के जस्ट चिल वाटर पार्क में शुक्रवार को साल के बच्चे असद की डूबने से मौत हो गई थी। परिवार व वाटर पार्क प्रबंधन ने पुलिस को सूचना नही दी। परिवार ने बच्चे को मुस्तफाबाद के कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शनिवार आधी रात को पुलिस ने कब्र खोदकर बच्चे का शव निकाला और रविवार को उसका पोस्टमार्टम करवाया। इसके बाद शव को स्वजन को सौंपा और परिवार ने फिर से बच्चे को दफनाया।

    जन्म के साथ ही खराब थी बच्चे की किडनी

    बच्चे के परिवार में पिता सलमान, मां रुखसार, एक छोटा भाई व बहन है। असद एक निजी स्कूल में एलकेजी कक्षा में पढ़ता था। पिता पेशे से चालक हैं। सलमान ने बताया कि असद के जन्म से ही किडनी खराब थी। सात बार उसका आपरेशन हो चुका था। उनकी पत्नी दो बच्चों को लेकर लोनी अपने मायके गई हुई थी।

    शुक्रवार को सलमान के बड़े भाई यामीन अपने परिवार व बहन के परिवार को लेकर जस्ट चल वाटर पार्क गए थे। उनके साथ असद भी गया था। सलमान का आरोप है कि पूल में कोई तैराक नहीं था। किसी तरह का कोई प्रबंध नहीं था। परिवार ने बच्चे को बाहर निकाला।

    पार्क प्रबंधन पुलिस से बचने के लिए बच्चे को सोनीपत के एक निजी अस्पताल लेकर गया था, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घाेषित कर दिया। उन्होंने कहा पुलिस को इसलिए नहीं बताया कि पता चल गया तो बच्चे का पोस्टमार्टम होगा।

    बिना कार्रवाई के बच्चे को कब्रिस्तान में दफना दिया। आरोप लगाया कि वाटर पार्क प्रबंधन की लापरवाही से बच्चे की जान गई है। पूल में कोई तैराक होता था बच्चे को बचाया जा सकता था।