दिल्ली के जस्ट चिल वाटर पार्क में डूबने से 7 साल के बच्चे की मौत, पुलिस ने दर्ज किया केस
दिल्ली के अलीपुर स्थित सिडनी ग्रैंड वाटर पार्क में शुक्रवार को एक दुखद घटना घटी। नेहरू विहार निवासी यामीन का 7 वर्षीय भतीजा स्विमिंग पूल में डूब गया जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद बच्चे को अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने लापरवाही का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पार्क प्रबंधन से जवाब मांगा गया है।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली के नेहरू विहार निवासी यामीन अपने बच्चों और 7 वर्षीय भतीजे के साथ शुक्रवार को अलीपुर स्थित सिडनी ग्रैंड में जस्ट चिल वाटर पार्क घूमने गए थे। पार्क के स्विमिंग पूल में सभी तैर रहे थे, कि तभी 7 वर्षीय बच्चा पानी में डूब गया। घटना के बाद बच्चे को तुरंत सोनीपत के कुंडली स्थित परम नर्सिंग होम ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बच्चे के माता-पिता शव को घर ले गए और उसका अंतिम संस्कार कर दिया।
इस घटना की जानकारी अलीपुर थाने को शनिवार को मिली। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराओं के तहत प्राथमिकी (FIR) दर्ज की है। जांच में यह पता लगाया जा रहा है कि क्या वाटर पार्क में लाइफगार्ड की अनुपस्थिति या अपर्याप्त निगरानी आदि सुरक्षा मानकों का उल्लंघन हुआ।
पार्क प्रबंधन से मांगा गया जवाब
पुलिस ने प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है और पार्क प्रबंधन से जवाब मांगा गया है। स्थानीय लोगों और बच्चे के परिवार ने पार्क प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है और मांग की है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। पुलिस ने बताया कि जांच पूरी होने तक पार्क को सील किया जा सकता है और आवश्यकता पड़ने पर प्रबंधन के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।