जहांगीरपुरी के वांछित बदमाश के साथ AATS गोलीबारी, मुठभेड़ के बाद आरोपी अरेस्ट
बाहरी दिल्ली में उत्तर-पश्चिमी जिला एएटीएस की टीम ने मुठभेड़ के बाद वांछित आरोपित नितिन उर्फ चोर को गिरफ्तार किया। जहांगीरपुरी थाने में दर्ज गोलीबारी मामले में नितिन वांछित था और पुलिस के साथ मुठभेड़ में उसके पैर में गोली लगी। पुलिस ने नितिन के पास से एक पिस्टल दो खाली कारतूस एक मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल बरामद की है। पुलिस अन्य फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।

जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। उत्तर-पश्चिमी जिला एएटीएस की टीम ने मुठभेड़ के बाद एक वांछित आरोपित नितिन उर्फ चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपित जहांगीरपुरी थाने में दर्ज गोलीबारी व हत्या के प्रयास के मामले में वांछित था।
नितिन के पैर में गोली लगी है। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वह खतरे से बाहर है। आरोपितों से टीम ने अपराध में इस्तेमाल एक पिस्टल, दो खाली कारतूस, एक मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल बरामद की है।
उत्तर-पश्चिमी जिला पुलिस उपायुक्त भीष्म सिंह ने बताया कि चार जुलाई को जहांगीरपुरी में बाबू जगजीवन राम अस्पताल से एक चाकूबाजी व फायरिंग की सूचना प्राप्त हुई। घटनास्थल पर पहुंचने पर पीड़ित मोहम्मद अजहरुद्दीन ने बताया कि वह अपने दोस्त ताहिर के साथ ई-ब्लाक, रविवार बाजार रोड के पास समोसे खाने गया था।
गली नंबर 800 में मोटरसाइकिल पर रुकने पर, ताहिर समोसे लेने चला गया। उसी समय, चार लड़के एक संकरी गली से आए, जिनमें से दो की पहचान शिवम उर्फ लड्डू उर्फ मोनू पिस्टल और नितिन उर्फ चोर चाकू के साथ पहुंचा।
बिना किसी उकसावे के, नितिन ने अजहरुद्दीन पर चाकू से हमला कर दिया। जिससे उसके दाएं और बाएं जांघ में गंभीर चोटें आईं। भागने की कोशिश पर शिवम ने गोली चला दी। सभी आरोपित जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पीड़ित के बयान के आधार पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया।
आरोपितों को पकड़ने के लिए एएटीएस इंस्पेक्टर जीतेंद्र तिवारी और सब-इंस्पेक्टर रवि सैनी की टीम ने कार्रवाई शुरू की। इस दौरान 10 जुलाई तड़के 03:50 बजे गुप्त सूचना के आधार पर शाह आलम बांध मार्ग, मजलिस पार्क मेट्रो स्टेशन के पास ट्रैप लगाया गया।
एक संदिग्ध व्यक्ति मोटरसाइकिल पर आता दिखा, जिसे टीम ने रुकने का इशारा किया। आरोपित मोटरसाइकिल छोड़कर भागने लगा। इस दौरान सब-इंस्पेक्टर रवि सैनी ने आत्मसमर्पण करने के लिए कहा, तभी आरोपित ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी।
महिला कांस्टेबल डाली ने हवा में फायर कर चेतावनी दी, लेकिन आरोपित ने दूसरी गोली चलाई जो डाली के बाडी प्रोटेक्टर पर लगी। एसएसआई विनोद कुमार के जवाबी कार्रवाई में आरोपित के पैर में गोली मारकर उसे पकड़ लिया।
पूछताछ के दौरान आरोपित ने बताया कि वारदात उसने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर की थी। इनमें से दो नाबालिग को पहले ही पकड़ा जा चुका है। पुलिस फरार अन्य आरोपित का पता लगा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।