Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Violence: हिंसाग्रस्त इलाकों में जनजीवन सामान्य, शांत हुआ माहौल तो घर लौटने लगे लोग

    By Mangal YadavEdited By:
    Updated: Sun, 01 Mar 2020 08:26 AM (IST)

    Delhi Violence हिंसाग्रस्त इलाके जाफराबाद मौजपुर बाबरपुर और सीलमपुर में जनजीवन सामान्य तेजी से सामान्य हो रहा है।

    Delhi Violence: हिंसाग्रस्त इलाकों में जनजीवन सामान्य, शांत हुआ माहौल तो घर लौटने लगे लोग

    नई दिल्ली, एएनआइ/जेएनएन उत्तर पूर्वी दिल्ली में हिंसा के बाद अब स्थिति सामान्य होने लगी है। हिंसाग्रस्त इलाके जाफराबाद, मौजपुर, बाबरपुर और सीलमपुर में जनजीवन सामान्य तेजी से सामान्य हो रहा है। इन इलाकों में रविवार सुबह लोग सड़कों पर दिखे। कुछ लोग ड्यूटी के लिए वाहन का इंतजार करते दिखे तो कुछ सड़क पर घूमते हुए दिखाई दिए। हिंसाग्रस्त इलाकों में हांलाकि पुलिस अभी भी तैनात है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिसा से प्रभावित उत्तर-पूर्वी दिल्ली में शनिवार को लोग घर वापस आने लगे और परिवहन व्यवस्था में भी सुधार देखने को मिला। सुबह से ही सड़कों पर जगह-जगह ऑटो व ग्रामीण सेवा की बसें चलने लगी हैं। पिछले दिनों हिंसा के डर से करावल नगर व मुस्तफाबाद रोड पर परिवहन व्यवस्था ठप हो गई थी। प्रभावित मार्गो पर वाहनों को चलते देख क्षेत्र के लोगों को काफी राहत मिली है।

    प्रभावित इलाकों में सोमवार को भड़की हिंसा को देख ऑटो व ग्रामीण सेवा चालकों ने अपनी सेवाएं बंद कर दी थीं। ऑटो चालकों में हिंसा का इतना भय हो गया था कि वह हिंसा  होने के दो दिन बाद भी सड़कों पर नहीं उतरे।

    परिवहन व्यवस्था ठप होने से लोगों को काफी दूर तक पैदल चलकर मुख्य सड़कों पर पहुंचना पड़ रहा था। शनिवार सुबह वाहनों के परिचालन की शुरुआत होने से लोगों को थोड़ी राहत जरूर मिली है।

    करावल नगर निवासी संदीप दीक्षित ने बताया कि शिव विहार तिराहे पर हिंसा के पांच दिन बाद मुस्तफाबाद रोड पर ऑटो का परिचालन शुरू हुआ है

    गलत संदेशों की शिकायत के लिए जारी होगा वाट्सएप नंबर

    उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुए दंगों को देखते हुए दिल्ली सरकार वाट्सएप नंबर जारी करने पर विचार कर रही है। इस नंबर पर लोग एप के जरिए फैलाए जा रहे घृणा वाले संदेशों की शिकायत कर पाएंगे। इस कदम का मकसद सोशल मीडिया पर फैलने वाली अफवाहों पर लगाम लगाना है। अगर किसी को भी इस तरह की कोई सामग्री प्राप्त होती है, वह तुरंत इसकी शिकायत दिल्ली सरकार को कर सकता है। इस नंबर पर मिली शिकायतों को एक अधिकारी देखेगा और वाजिब शिकायतों को जरूरी कार्रवाई के लिए पुलिस को भेजेगा। यह वाट्सएप नंबर एक या दो दिन में ही शुरू होने जा रहा है।