Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Vidhan Sabha Chunav Result : 'शराब और पैसा ले डूबा', केजरीवाल के गुरु अन्ना हजारे ने बताई AAP की हार की वजह

    By Rajesh KumarEdited By: Rajesh Kumar
    Updated: Sat, 08 Feb 2025 11:58 AM (IST)

    दिल्ली चुनाव के रुझानों में आम आदमी पार्टी के खराब प्रदर्शन पर समाजसेवी अन्ना हजारे ने कहा कि मैंने हमेशा कहा है कि उम्मीदवार का आचरण विचार शुद्ध होने चाहिए। उसके जीवन पर कोई दाग नहीं होना चाहिए। अच्छे गुणों से मतदाताओं का विश्वास बढ़ता है। मैंने उनसे (केजरीवाल) यह सब कहा लेकिन उन्होंने इस पर ध्यान नहीं दिया। उनका ध्यान शराब पर था। वे सत्ता से खुश थे।

    Hero Image
    दिल्ली चुनाव के रुझानों में आम आदमी पार्टी के खराब प्रदर्शन पर बोले समाजसेवी अन्ना हजारे(फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Delhi Vidhan Sabha Chunav Result : दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आज आ रहे हैं। रुझानों में बीजेपी को बढ़त मिली हुई है। वहीं, केजरीवाल, सीएम आतिशी समेत आम आदमी पार्टी के कई बड़े चेहरे पीछे चल रहे हैं। इस बीच सत्ताधारी और विपक्षी नेताओं की प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली चुनाव के रुझानों में आम आदमी पार्टी के खराब प्रदर्शन पर समाजसेवी अन्ना हजारे ने कहा, "मैं लंबे समय से कह रहा हूं कि चुनाव लड़ते समय उम्मीदवार का चरित्र अच्छा होना चाहिए, उसके विचार अच्छे होने चाहिए और उसकी छवि पर कोई दाग नहीं होना चाहिए। लेकिन, उन्हें (आप) यह समझ में नहीं आया।"

    'वह शराब और पैसे में उलझ गए'

    उन्होंने आगे कहा, "वह (केजरीवाल) शराब और पैसे में उलझ गए। इससे उनकी (अरविंद केजरीवाल) छवि खराब हुई और इसलिए उन्हें चुनाव में कम वोट मिल रहे हैं। लोगों ने देखा कि वे (अरविंद केजरीवाल) चरित्र की बात करते हैं लेकिन शराब में लिप्त रहते हैं। राजनीति में आरोप लगते रहते हैं। किसी को यह साबित करना पड़ता है कि वह दोषी नहीं है। सच सच ही रहेगा। जब बैठक हुई, तो मैंने तय किया कि मैं पार्टी का हिस्सा नहीं रहूंगा और मैं उस दिन से पार्टी से दूर हूं।"

    'अब डबल इंजन की सरकार में होगा राष्ट्र का बिकास'

    दिल्ली में बीजेपी के 42 सीटों पर आगे चलने पर बीजेपी सांसद रवि किशन ने कहा, ''पीएम मोदी की डबल इंजन वाली सरकार अब दिखाएगी कि राष्ट्रीय राजधानी कैसी होनी चाहिए। रुझानों में 42 सीटों पर बढ़त दिख रही है जो 50 तक जाएगी. मैं दिल्ली के लोगों को एक अच्छा भविष्य चुनने के लिए बधाई देता हूं।"

    आगे कहा, "वे सभी (आप नेता मनीष सिसोदिया, आतिशी) हार जाएंगे। मैं पूर्वांचल और भोजपुरी समाज के लोगों को भी पीएम मोदी की गारंटी के साथ जाने के लिए धन्यवाद देता हूं।''

    यह भी पढ़ें:  Delhi Vidhan Sabha Chunav Result: बीजेपी ने अपने सहयोगियों के लिए छोड़ी दो सीटें, यहां जानें जनता ने कितना जताया भरोसा

    comedy show banner