एक हाथ और पैर काटने के बाद भी नहीं बचा पाए डॉक्टर, ठोकर मारने वाले डंपर चालक की तलाश में दिल्ली पुलिस
दिल्ली के डिफेंस कॉलोनी में एक दर्दनाक घटना हुई। 6 जुलाई को एक डंपर ने सब्जी विक्रेता समीर को टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। अस्पताल में इलाज के दौरान उन्हें बचाने के लिए उनका एक हाथ और पैर काटना पड़ा लेकिन रविवार को उनकी मौत हो गई। पुलिस ने डंपर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। डिफेंस काॅलोनी के पास डंपर की चपेट में आकर घायल हुए एक व्यक्ति की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। घटना छह जुलाई की है। कोटला मुबारकपुर निवासी सब्जी विक्रेता समीर छह जुलाई को तड़के रिक्शे पर मंडी जा रहे थे। इस दौरान एक डंपर उन्हें टक्कर मारकर भाग गया। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। इस दौरान उनका एक हाथ और एक पैर काटना पड़ा। इसके बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका और उनकी रविवार को मौत हो गई। पुलिस ने डंपर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर रखा है और उसकी तलाश में जुटी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।