Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Drag Case: बिजेंद्र ने पत्नी से शाम को आखिरी बार की थी बात, पूछा-खाना क्या बनेगा; नहीं पता था ऐसे आएगी मौत

    By Pooja TripathiEdited By: Pooja Tripathi
    Updated: Thu, 12 Oct 2023 12:32 PM (IST)

    दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में हुई दर्दनाक घटना ने एक बार फिर साल के शुरुआत में हुई कंझावला कांड की याद दिला दी है जिसमें एक युवती को कार से 13 किलोमीटर तक घसीटा गया था। वसंत कुंज में कुछ बदमाशों ने एक कैब चालक की कैब लूटी और उसे सड़क पर धक्का दे दिया और आरोपियों ने तेजी से कैब भगा ली और ढाई किलोमीटर तक उसे घसीटा।

    Hero Image
    वसंत कुंज में कैब लूट के बाद चालक कार से ढाई किमी. तक घसीटा। जागरण

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में हुई दर्दनाक घटना ने एक बार फिर साल के शुरुआत में हुई कंझावला कांड की याद दिला दी है जिसमें एक युवती को कार से 13 किलोमीटर तक घसीटा गया था। वसंत कुंज में कुछ बदमाशों ने एक कैब चालक की कैब लूटी और उसे सड़क पर धक्का दे दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद चालक बिजेंद्र का हाथ सीट बेल्ट में फंस गया था और वह कार रुकवाने की कोशिश करता रहा। लेकिन आरोपियों ने तेजी से कैब भगा ली और ढाई किलोमीटर तक उसे घसीटा। जिससे वह पिछले टायर के नीचे फंस गया और उसकी घसीटे जाने से मौत हो गई।

    यह भी पढ़ें: Delhi Case: सीट बेल्ट में फंसा हाथ, ढाई KM तक घसीटते रहे लुटेरे... रूह कंपा देगी कैब चालक की दर्दनाक मौत की दास्तां

    सब्जी के लिए भेजे थे ऑनलाइन पैसे

    बिजेंद्र ओला और ऊबर में कैब चलाते थे। वह सुबह पांच से छह बजे तक कैब चलाते थे, लेकिन मंगलवार दोपहर ढाई बजे घर से निकले थे। बिजेंद्र के छोटे भाई राकेश ने बताया कि पत्नी सुगंधी से बिजेंद्र की अंतिम बार शाम 7:30 बजे बात हुई थी। उन्होंने पत्नी से पूछा था कि खाना क्या बनेगा और सब्जी लाने के 90 रुपये भी ऑनलाइन भेजे थे।

    पड़ोसी के नाम पर फाइनेंस कराई थी कैब

    बिजेंद्र वर्ष 2012 तक नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के आसपास आटो चलाते थे। फिर उन्होंने कैब चलाना शुरू किया। इसी वर्ष मार्च में अपने पड़ोसी राजकिशोर के नाम पर कैब फाइनेंस कराई थी, क्योंकि सिबिल स्कोर ठीक नहीं होने की वजह से वह अपने नाम से फाइनेंस नहीं करा सके थे।

    यह भी पढ़ेंCab Driver Murder: दिल्ली पुलिस ने आरोपियों को मेरठ से दबोचा, चालक को कैब से घसीटकर दी थी दर्दनाक मौत; VIDEO हुआ वायरल

    51 सेकेंड का है प्रसारित वीडियो

    वारदात का वीडियो बुधवार सुबह से इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। 51 सेकेंड के वीडियो में एक कैब तेजी से जा रही है और पिछले पहिये में बिजेंद्र फंसे हैं। कैब के पीछे चल रही कार में बैठे शख्स ने अपने मोबाइल फोन से वीडियो बनाया था। वीडियो में सड़क पर कई और वाहन चलते दिख रहे हैं।

    मेराज पर छह और आसिफ पर नौ मुकदमे हैं दर्ज

    लूटपाट समेत अन्य गंभीर अपराधों में आरोपित मेराज सलमानी पर उत्तर प्रदेश में चार और दिल्ली में दो मुकदमे दर्ज हैं। वहीं, आसिफ पर उत्तर प्रदेश में सात और दिल्ली में दो मुकदमें दर्ज हैं।