Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    VIDEO: दिल्ली के सैनिक विहार से हटी 'दीदी' की वड़ा पाव स्टॉल, पहले लगता था खाने के शौकीनों का मजमा, अब पसरा सन्नाटा

    Updated: Sun, 05 May 2024 11:00 AM (IST)

    दिल्ली पुलिस ने वड़ा पाव गर्ल को हिरासत में लिए जाने को लेकर कहा कि विक्रेता को गिरफ्तार नहीं किया गया है और न ही उनके खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं किया ...और पढ़ें

    Hero Image
    VIDEO: दिल्ली के सैनिक विहार से हटी 'दीदी' की वड़ा पाव स्टॉल

    जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। Delhi Vada Pav Girl : सोशल मीडिया पर "वड़ा पाव दीदी" के नाम से चर्चित चंद्रिका गेरा दीक्षित का स्टॉल पिछले तीन-चार दिन सैनिक विहार में नहीं लग रहा है।

    सैनिक विहार के जिस फुटपाथ पर वड़ा पाव खाने के शौकीन लोगों का मजमा लगता था, आज वहां सन्नाटा है। नगर निगम और पुलिस ने सैनिक विहार फुटपाथ से चंद्रिका के स्टॉल समेत सभी ठेले हटवा दिए हैं।

    पिछले सप्ताह चंद्रिका की ओर से लगाए गए लंगर में विवाद के बाद प्रशासन ने यह कार्रवाई की है। इस बीच, दिल्ली पुलिस ने स्पष्ट किया है कि वड़ा पाव बेचने वाली महिला के खिलाफ न तो कोई मामला दर्ज किया है और न ही गिरफ्तार किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले सप्ताह चंद्रिका गेरा दीक्षित ने क्षेत्र में अपने बेटे के जन्म दिवस पर लंगर लगाया था। इसी दौरान स्थानीय लोगों के साथ उनका विवाद हो गया। विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ।

    इसके बाद सोशल मीडिया पर चंद्रिका के खिलाफ कानूनी कार्रवाई और उनकी कथित गिरफ्तारी की बात तेजी से प्रसारित हुई। पुलिस ने बताया कि चंद्रिका दीक्षित ने वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें उनके और स्थानीय लोगों के बीच विवाद दिखाया गया था, जब वह अपने स्टॉल के पास सामुदायिक भोज का आयोजन कर रही थीं।

    ये भी पढ़ें-

    क्या 'वड़ा पाव गर्ल' हो गई गिरफ्तार? वायरल वीडियो पर आया दिल्ली पुलिस का बड़ा बयान

    पुलिस ने बताया कि भोज के कारण उनके स्टॉल के पास भारी भीड़ जमा हो गई, जिससे यातायात बाधित हुआ।इस बारे में पुलिस को लोगों की शिकायतें मिली थीं। शिकायत के बाद पुलिस की एक टीम वहां पहुंची और महिला को पुलिस स्टेशन ले गई।

    View this post on Instagram

    A post shared by Chandrika Gera Dixit official (@chandrika.dixit)

    पुलिस ने बताया कि वड़ा पाव विक्रेता के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं किया गया था और उसे गिरफ्तार भी नहीं किया गया था। सैनिक विहार में जिस फुटपाथ पर वड़ा पाव की स्टॉल समेत बड़ी संख्या में रेहड़ी-ठेले लगते थे, वहां शनिवार को फुटपाथ पर कोई व्यवसायिक गतिविधि नजर नहीं आई।

    स्थानीय लोगों ने बताया कि चार-पांच दिन पहले पुलिस और नगर निगम के कर्मचारियों ने फुटपाथ से सभी स्टॉल व ठेले हटवा दिए। तब से यहां कोई व्यवसायिक गतिविधि नहीं चल रही है। चंद्रिका के पति यश ने बताया कि पुलिस और नगर निगम ने उनकी स्टॉल हटवा दी है। अभी कहीं भी स्टॉल नहीं लगा रहे हैं।