'जिनके लगे ज्यादा प्रिंटेड पोस्टर उनको...', DUSU Chunav से पहले VC ने वोटरों से की बड़ी अपील
दिल्ली विश्वविद्यालय में स्वच्छता ही सेवा 2025 के तहत एनएसएस और एनसीसी कैडेटों के लिए स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कुलपति प्रो. योगेश सिंह ने छात्रों से अपील की कि वे डूसू चुनाव में पोस्टर लगाने वाले उम्मीदवारों को वोट न दें। रजिस्ट्रार डॉ. विकास गुप्ता ने युवाओं को नशे के खिलाफ शपथ दिलाई और स्वच्छता को गंभीरता से लेने का आह्वान किया।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। स्वच्छता ही सेवा 2025 के तहत दिल्ली विश्वविद्यालय की ओर से एनएसएस स्वयंसेवकों और एनसीसी कैडेटों के लिए स्वच्छता कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. योगेश सिंह ने एनसीसी और एनएसएस से जुड़े विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे निर्णय लें कि डूसू चुनाव में हम उस उम्मीदवार को वोट नहीं करेंगे जिसके ज्यादा प्रिंटेड पोस्टर लगे होंगे।
कुलपति ने कहा कि आप लोग जब ऐसा निर्णय लेंगे तो कोई भी उम्मीदवार डिफ़ेस्मेंट करने से डरेगा। कार्यक्रम के आरंभ में विशिष्ट अतिथि, डीयू रजिस्ट्रार डा. विकास गुप्ता ने सभी को नशे के विरुद्ध शपथ दिलवाई। गुप्ता ने कहा कि युवा किसी भी राष्ट्र की संपत्ति होते हैं, इसलिए ये महत्वपूर्ण है कि अधिक से अधिक युवा इस मुहिम से जुड़ें।
कुलपति प्रो. योगेश सिंह ने कहा कि स्वच्छता का कार्यक्रम केवल एक से 15 अगस्त तक ही नहीं, बल्कि सारा साल चलने वाला कार्यक्रम है। उन्होंने उपस्थित सभी विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे स्वच्छता को गंभीरता से लें और विश्वविद्यालय में शौचालयों की सफाई पर भी विशेष ध्यान दें।
जहां भी गंदगी अथवा कोई कमी नज़र आए तो प्रिंसिपल, डीन आफ कालेजेज़ और कुलपति कार्यालय को इसके बारे में सूचित करें। इस अवसर पर डीन आफ कालेजेज़ प्रो. बलराम पाणी, दक्षिणी परिसर की निदेशक प्रो. रजनी अब्बी, ‘स्वच्छता ही सेवा’ के नोडल अधिकारी प्रो. राजेश, एनसीसी समन्वयक मेजर (प्रो.) संजय कुमार और एनएसएस समन्वयक डा. नरेंद्र बिश्नोई विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम के आरंभ में एनसीसी समन्वयक मेजर (प्रो.) संजय कुमार ने स्वागत भाषण दिया और स्वच्छता ही सेवा के नोडल अधिकारी, प्रो. राजेश ने कार्यक्रम के बारे में परिचय करवाया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।