Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    DU PG Merit List 2021: स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में दाखिले का शेड्यूल जारी, दिसंबर से प्रारंभ होगी कक्षाएं

    By Mangal YadavEdited By:
    Updated: Sat, 13 Nov 2021 01:34 PM (IST)

    DU PG Merit List 2021 दिल्ली विश्वविद्यालय ने स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में दाखिले का शेड्यूल जारी कर दिया है। कुल तीन मेरिट सूची जारी की जाएंगी। इसके बाद भी अगर सीटें खाली रह जाती हैं तो डीयू अन्य सूची भी जारी कर सकता है।

    Hero Image
    स्नातकोत्तर में दाखिले के लिए तीन मेरिट सूची जारी करेगा दिल्ली विवि

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। दिल्ली विश्वविद्यालय ने स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में दाखिले का शेड्यूल जारी कर दिया है। कुल तीन मेरिट सूची जारी की जाएंगी। इसके बाद भी अगर सीटें खाली रह जाती हैं तो डीयू अन्य सूची भी जारी कर सकता है। डीयू प्रशासन ने बताया कि प्रवेश परीक्षा और मेरिट आधारित दाखिले का शेड्यूल छात्र दाखिला पोर्टल पर देख सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि दो दिन पूर्व ही डीयू ने स्नातकोत्तर के पहले वर्ष का अकादमिक कैलेंडर जारी किया है। जिसके मुताबिक एक दिसंबर से कक्षाएं प्रारंभ होंगी।

    डूसू की चुनौती याचिका खारिज

    केरल राज्य बोर्ड के छात्रों को प्रवेश के लिए केवल 12 वीं कक्षा के अंकों पर विचार करने के निर्णय को चुनौती देने वाली दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) की याचिका को दिल्ली हाई कोर्ट ने खारिज कर दिया। केरल राज्य बोर्ड ग्यारहवीं और बारहवीं कक्षा के अंकों को मिलाकर ग्रेड निर्धारित करता है। 

    न्यायमूर्ति विपिन सांघी व न्यायमूर्ति जसमीत सिंह की पीठ ने कहा कि याचिका काफी देर से दायर की गई है और इसका आधार नहीं है। अनुमान पर कोई आदेश पारित नहीं किया जा सकता। डूसू ने डीयू के फैसले को मनमाना व तर्कहीन बताते हुए इसे रद करने की मांग की थी। साथ ही इसे असंख्य छात्रों के मौलिक और कानूनी अधिकारों का उल्लंघन भी बताया था। वहीं, डीयू ने याचिका दायर करने के डूसू के अधिकार पर आपत्ति जताई थी। डीयू ने कहा था कि एसोसिएशन केवल दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों का प्रतिनिधित्व करता है।