DU में भीषण गर्मी में परीक्षाओं के आयोजन पर शिक्षकों ने जताई आपत्ति, कुलपति को लिखा खुला पत्र
दिल्ली विश्वविद्यालय के एक शिक्षक ने जून की गर्मी में परीक्षाओं पर आपत्ति जताई है। प्रोफेसर रुद्राशीष चक्रवर्ती ने कुलपति को पत्र लिखकर छात्रों की परे ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय के एक वरिष्ठ शिक्षक ने विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से जून की भीषण गर्मी में आयोजित हो रही परीक्षाओं पर गहरी आपत्ति जताई है। किरोड़ीमल कॉलेज के अंग्रेजी विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर रुद्राशीष चक्रवर्ती ने विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. योगेश सिंह को एक खुला पत्र लिखते हुए छात्रों और शिक्षकों की परेशानियों को मजबूती से उठाया है।
पत्र में प्रोफेसर चक्रवर्ती ने आरोप लगाया है कि दिल्ली की जानलेवा गर्मी के बीच द्वितीय सेमेस्टर के छात्रों की परीक्षाएं कराना मानवता के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि सीयूईटी के चलते हर साल दाखिले में देरी हो रही है, जिससे छात्रों को परीक्षा जून की चिलचिलाती गर्मी में देनी पड़ती है।
एसी कमरों में बने नीतियों का खामियाजा भुगतते हैं छात्र-शिक्षक
उन्होंने लिखा कि एसी कमरों में बैठकर नीति बनाना आसान है, लेकिन उन नीतियों का खामियाजा जमीनी स्तर पर छात्रों और शिक्षकों को भुगतना पड़ता है। प्रो. चक्रवर्ती ने यह भी लिखा कि छात्रों के माता-पिता अपने बच्चों को भरोसे के साथ विश्वविद्यालय में भेजते हैं, लेकिन उन्हें यह नहीं बताया जाता कि उनके बच्चे जून की भयंकर गर्मी में परीक्षा देने के लिए मजबूर किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि उनके अपने बच्चे इस अनुभव से बच गए हैं, लेकिन एक शिक्षक होने के नाते वे अपने सभी छात्रों के प्रति जवाबदेह हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि कुलपति इसको गंभीरता से लेंगे और भविष्य में छात्रों के हित में उचित कदम उठाएंगे। उन्होंने पत्र के अंत में लिखा, मैं चाहता हूं कि मेरी बात ग़लत साबित हो, और छात्रों को इस पीड़ा से राहत मिले।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।