Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    DU Admission: ग्रेजुएशन में एडमिशन के लिए आखिरी मौका, यूनिवर्सिटी ने जारी अंतिम स्पॉट राउंड, ये है प्रक्रिया

    By Jagran NewsEdited By: Shubham Sharma
    Updated: Tue, 26 Sep 2023 03:00 AM (IST)

    विश्वविद्यालय शार्टलिस्ट किए गए कार्यक्रमों में से प्रत्येक कार्यक्रम की रिक्त सीटों को प्रदर्शित करेगा जिन अभ्यर्थियों ने सीएसएएस-2023 के लिए आवेदन किया था लेकिन अंतिम विशेष स्पॉट प्रवेश राउंड की घोषणा तक उन्हें किसी भी कालेज में प्रवेश नहीं मिला है। वे इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। अंतिम राउंड में प्रवेश सीटों की उपलब्धता कॉलेज का वरीयता क्रम और श्रेणी के तहत प्रवेश दिया जाएगा।

    Hero Image
    दिल्ली विश्वविद्यालय मे एडमिशन का आखिरी मौका। (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय में ग्रेजुएशन में एडमिशन के लिए अब भी एक आखिरी मौका बचा है। खाली रह गईं सीटों के लिए डीयू की ओर से अंतिम स्पॉट राउंड जारी किया गया है। 25 सितंबर से ही छात्रों के लिए इसकी शुरुआत कर दी गई है। 26 सितंबर तक छात्र इसके लिए आवेदन कर सकेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीयू में 14 जून से सामान्य सीट आवंटन प्रणाली (सीएसएएस) के तहत प्रवेश प्रक्रिया शुरू की गई थी। इसके बाद प्रवेश के तीन चरण किए गए। सीटें न भरने पर तीन विशेष चरण भी विश्वविद्यालय ने आयोजित किए। अब चुनिंदा कॉलेजों के लिए अंतिम चरण शुरू किया गया है। इसके तहत संबंधित कॉलेजों में केवल उसी कार्यक्रम को सूची में शामिल किया जाएगा, जिनमें रिक्त सीटों की संख्या कार्यक्रम की स्वीकृत क्षमता के 10 प्रतिशत से अधिक है।

    अभ्यर्थियों को प्रवेश वापस लेने की अनुमति नहीं

    विश्वविद्यालय शार्टलिस्ट किए गए कार्यक्रमों में से प्रत्येक कार्यक्रम की रिक्त सीटों को प्रदर्शित करेगा, जिन अभ्यर्थियों ने सीएसएएस-2023 के लिए आवेदन किया था, लेकिन अंतिम विशेष स्पॉट प्रवेश राउंड की घोषणा तक उन्हें किसी भी कालेज में प्रवेश नहीं मिला है। वे इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। प्रवेशित अभ्यर्थियों को अपना प्रवेश वापस लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

    मेरिट आधार पर एडमिशन

    इच्छुक उम्मीदवार सीटों की उपलब्धता के आधार पर जितने चाहें उतने कॉलेजों में सभी कार्यक्रमों का चयन करने में सक्षम होंगे। अंतिम विशेष राउंड में प्रवेश सीटों की उपलब्धता, कार्यक्रम-विशिष्ट योग्यता, कॉलेज का वरीयता क्रम (कार्यक्रम कॉलेज) और श्रेणी के तहत प्रवेश दिया जाएगा। अभ्यर्थी को इस राउंड में आवंटित सीट पर प्रवेश लेना अनिवार्य होगा। आवंटित सीट को स्वीकार करने में विफलता पर डीयू में प्रवेश के लिए उम्मीदवार की योग्यता समाप्त हो जाएगी।

    30 सितंबर तक जमा कर सकेंगे फीस

    यह रहेगा शेड्यूल 25 सितंबर रात 7 बजे से 26 सितंबर रात 11.59 बजे तक छात्र अंतिम स्पॉट राउंड के लिए आवेदन कर सकेंगे। 27 सितंबर को शाम पांच बजे आवंटन जारी किए जाएंगे। 27 सितंबर शाम पांच बजे से 28 सितंबर शाम पांच बजे तक छात्र आवंटन स्वीकार कर सकेंगे। 27 सितंबर शाम पांच बजे से 29 सितंबर शाम पांच बजे तक कालेज आवंटन को सत्यापित कर स्वीकृत कर सकेंगे। 30 सितंबर शाम पांच बजे तक फीस जमा की जा सकेगी।

    ये भी पढ़ें: पं. दीनदयाल के जन्मोत्सव पर दिल्ली में बोले PM मोदी- उनका जीवन रेल की पटरी से जुड़ा था और मेरा भी जुड़ा रहा है