DU Admission: दिल्ली यूनिवर्सिटी में दाखिला लेने के लिए अभी भी मौका, PG में रजिस्ट्रेशन की बढ़ाई तारीख
DU Admission 2024 दिल्ली विश्वविद्यालय में स्नातकोत्तर (पीजी) में प्रवेश के लिए पंजीकरण की तिथि को 12 जून तक बढ़ा दिया गया है। पांच वर्षीय विधि कार्यक्रम और बीटेक के लिए भी 12 जून तक पंजीकरण कराए जा सकते हैं। पीजी में अब तक 90 हजार से अधिक छात्रों ने पंजीकरण कराया है। इस दौरान करेक्शन विंडो भी खुली रहेगी।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। Delhi University PG Admission: दिल्ली विश्वविद्यालय में स्नातकोत्तर (पीजी) में प्रवेश के लिए पंजीकरण की तिथि को 12 जून तक बढ़ा दिया गया है। पांच वर्षीय विधि कार्यक्रम और बीटेक के लिए भी 12 जून तक पंजीकरण कराए जा सकते हैं। पीजी में अब तक 90 हजार से अधिक छात्रों ने पंजीकरण कराया है। इस दौरान करेक्शन विंडो भी खुली रहेगी। जिन छात्रों ने फॉर्म भर दिए हैं, वे त्रुटि सुधार कर सकते हैं। पीजी प्रवेश के लिए पहली सूची 20 जून के आसपास जारी की जाएगी।
डीयू में पीजी समेत विधि कार्यक्रम और बीटेक के लिए 25 अप्रैल को प्रवेश प्रक्रिया शुरू की गई थी। सामान्य सीट आवंटन प्रणाली (सीएसएएस) पोर्टल के जरिये छात्र पंजीकरण करा सकते हैं। पीजी में 13,500 सीटों के लिए 90 हजार से अधिक छात्रों ने आवेदन किए हैं।
बीए एलएलबी और बीबीए एलएलबी 60-60 सीटों के लिए करीब आठ हजार और बीटेक की तीन शाखाओं की 120-120 सीटों के लिए लगभग 8500 हजार से अधिक छात्रों ने पंजीकरण कराया है। अब छात्रों को आवेदन के लिए सात दिन और मिल गए हैं। विधि कार्यक्रम में प्रवेश क्लैट के अंकों के आधार पर लिया जा रहा है, जबकि बीटेक में प्रवेश जेईई मेन के अंकों के आधार पर लिया जा रहा है।
पीजी के लिए इस वर्ष 82 विषयों को छात्र प्रवेश के लिए चुन सकते हैं। पिछले वर्ष 77 विषयों को चुना जा सकता था। इस वर्ष एमए हिंदू स्टडीज, एमए चाइनीज, एमए कोरियन, मास्टर्स - पब्लिक हेल्थ और मास्टर्स- फाइन आर्ट के कोर्स इसमें जोड़े गए हैं। इसके साथ ही डीयू ने स्नातक के 69 कालेजों में 71 हजार सीटों के लिए पहले चरण की प्रवेश प्रक्रिया 28 मई से शुरू कर दी है।
छात्र प्राथमिक जानकारियां भरकर पंजीकरण करा सकते हैं। दूसरा चरण सीयूईटी परीक्षा के परिणाम जारी होने के बाद शुरू होगा। डीयू के स्कूल आफ ओपन लर्निंग में प्रवेश की प्रक्रिया तीन जून से शुरू हो चुकी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।