DU स्टूडेंट्स Operation Sindoor के समय छूटी परीक्षा दे सकते हैं दोबारा, जानें कब तक और कैसे करें Apply
दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) ने ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के कारण 13-15 मई 2025 को छूटी परीक्षाओं के लिए विशेष परीक्षा का प्रावधान किया है। स्नातक व स्नातकोत्तर विद्यार्थी 10 जुलाई रात 1159 बजे तक गूगल फॉर्म भरकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के साथ प्रमाण देना अनिवार्य होगा। नई परीक्षा तिथि जल्द घोषित होगी ताकि छात्रों की डिग्री प्रभावित न हो।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने आपरेशन सिंदूर के दौरान परीक्षा से वंचित रह गए विद्यार्थियों को बड़ी राहत दी है। विश्वविद्यालय ने घोषणा की है कि मई माह में आपरेशन सिंदूर के चलते जिन विद्यार्थियों की परीक्षाएं छूट गई थीं, उन्हें अब दोबारा परीक्षा देने का अवसर प्रदान किया जाएगा।
छूट गई थी कइयों की परीक्षा
परीक्षा नियंत्रक प्रो. गुरप्रीत सिंह टुटेजा ने बताया कि आपरेशन सिंदूर के दौरान 13, 14 और 15 मई 2025 को दिल्ली में उत्पन्न विशेष परिस्थितियों के कारण कई विद्यार्थियों की परीक्षा छूट गई थी। उन्होंने स्पष्ट किया कि डीयू ऐसे सभी विद्यार्थियों के लिए परीक्षा का विशेष प्रविधान कर रहा है ताकि उनका शैक्षणिक भविष्य प्रभावित न हो।
पहले भरना होगा गूगल फॉर्म
डीयू प्रशासन ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2024-25 के स्नातक और स्नातकोत्तर सभी विद्यार्थियों को इसके लिए (https://forms.gle/zkWJxTQiVf73ft7j6) लिंक पर जाकर गूगल फॉर्म भरना होगा।
फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 10 जुलाई (गुरुवार) रात 11:59 बजे तक निर्धारित की गई है। गूगल फॉर्म का लिंक विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है। यह केवल उन्हीं विद्यार्थियों के लिए है जो उपरोक्त तीनों तिथियों में से किसी भी तारीख को परीक्षा नहीं दे सके थे।
ऑपरेशन सिंदूर के दौरान 13, 14 और 15 मई 2025 को दिल्ली में उत्पन्न विशेष परिस्थितियों के कारण कई विद्यार्थियों की परीक्षा छूट गई थी। अब डीयू ऐसे सभी विद्यार्थियों के लिए परीक्षा का विशेष प्रविधान कर रहा है ताकि उनका शैक्षणिक भविष्य प्रभावित न हो।
-प्रो. गुरप्रीत सिंह टुटेजा, परीक्षा नियंत्रक
...ताकि विद्यार्थी पूरी कर सकें अपनी डिग्री
विश्वविद्यालय प्रशासन ने कहा है कि आपरेशन सिंदूर जैसी अप्रत्याशित परिस्थितियों में विद्यार्थियों के हितों की रक्षा करना डीयू की प्राथमिकता है। जल्द ही विशेष परीक्षा की तारीखें घोषित की जाएंगी ताकि प्रभावित विद्यार्थी बिना किसी हानि के अपनी डिग्री पूरी कर सकें।
बिना प्रमाण के मान्य नहीं होंगे आवेदन
परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि आवेदन करते समय विद्यार्थियों को ऐसा दस्तावेजी साक्ष्य प्रस्तुत करना होगा जिससे यह प्रमाणित हो कि वे उन तिथियों में दिल्ली नहीं पहुंच सके थे। विश्वविद्यालय ने स्पष्ट किया कि बिना प्रमाण के आवेदन मान्य नहीं होंगे।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, पड़ोसी देश पाकिस्तान की शह पर जम्मू कश्मीर के पहलगाम में किए गए आतंकी हमले के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया था। इसके बाद भारत आतंकवाद का समर्थन करने वाले पाकिस्तान पर हमला बोल दिया था। इससे सीमावर्ती राज्यों में भय की स्थिति बन गई थी। ऐसे में दिल्ली विश्वविद्यालय में पढ़ाई करने वाले कई स्टूडेंट्स अपनी परीक्षा नहीं दे पाए थे। ऐसे बच्चों के शैक्षणिक भविष्य को देखते हुए डीयू प्रशासन ने यह निर्णय लिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।