Delhi Crime: कहीं खून से लथपथ मिली लाश तो कहीं इस हालत में पड़ा था शव, राजधानी में फैली सनसनी
बाहरी दिल्ली में दो अलग-अलग स्थानों पर दो युवकों के शव मिलने से सनसनी फैल गई। अशोक विहार के वजीरपुर में एक युवक का शव खून से लथपथ मिला जिस पर धारदार हथियार से हमले के निशान थे। वहीं नरेला औद्योगिक क्षेत्र में एक और युवक का शव मिला जो एक फैक्ट्री में काम करता था और सोमवार रात घर के लिए निकला था।

जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। राजधानी दिल्ली के दो अलग-अलग इलाकों में दो युवकों के शव मिलने से सनसनी फैल गई। दोनों मामलों में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
पहला मामला
अशोक विहार थाना क्षेत्र के वजीरपुर औद्योगिग क्षेत्र में सड़क पर खून से लथपथ एक युवक का शव मिला है। शरीर पर कई गहरे जख्मों के निशान भी मिले हैं, तेज धारदार हथियार से हत्या करने की आशंका जताई जा रही है। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। शव की पहचान अभी तक नहीं हो पाई। पुलिस हत्या और सड़क हादसा दोनों ही पहलू से जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें- दिल्ली में सनसनीखेज वारदात, भतीजे ने चाचा पर चाकू से वार कर किया कत्ल; सामने आई ये वजह
दूसरा मामला
नरेला औद्योगिक क्षेत्र में एक युवक का मिला शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। युवक की हत्या की आशंका जताई जा रही है। युवक नरेला में ही एक फैक्ट्री में काम करता था। सोमवार देर रात फैक्ट्री से वेतन लेकर भोरगढ़ स्थित अपने घर के लिए निकला था। वहीं, आज (मंगलवार) सुबह सड़क किनारे उसका शव मिला।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।