दिल्ली में दो भाइयों ने युवक पर पेट्रोल डालकर लगाई आग, बुरी तरह झुलसा; कार को लेकर हुआ था विवाद
दिल्ली के न्यू उस्मानपुर इलाके में कार खरीदने को लेकर हुए विवाद में दो सगे भाइयों ने एक युवक पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। किसी तरह से आग को बुझाकर युवक झुलसी हुई अवस्था में जग प्रवेश चंद अस्पताल पहुंचा।

पूर्वी दिल्ली, जागरण संवाददाता। न्यू उस्मानपुर इलाके में कार खरीदने को लेकर हुए विवाद में दो सगे भाइयों ने एक युवक पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। युवक ने किसी तरह से आग को बुझाया और झुलसी हुई हालत में जग प्रवेश चंद अस्पताल पहुंचा, जहां से उसे सफदरजंग अस्पताल में रेफर कर दिया गया।
पीड़ित संजय सिंह की शिकायत पर शुक्रवार को पुलिस ने प्राथमिकी पंजीकृत की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। संजय सिंह मूलरूप से राजस्थान के सोरवा जिले के रहने वाले हैं। उन्होंने कुछ महीने पहले ग्रुरुग्राम निवासी अजीत से कार खरीदी थी।
रकम देकर कार नाम करवाने को कहा
उन्हें पता चला कि वह कार न्यू उस्मानपुर में रहने वाले संदीप जैन के नाम पर पंजीकृत है। कार अपने नाम पर ट्रांसफर करने के लिए पीड़ित ने संदीप से बातचीत की, उसने उनसे कहा कि अजीत के पास उसके 60 हजार रुपये बकाया हैं। वह रकम चुका दो और कार अपने नाम पर करवा लो।
पीड़ित ने उसे वह रकम दे दी, आरोपित ने उसे 15 दिन बाद आने के लिए कहा। पीड़ित अपने परिवार के साथ उत्तराखंड गए थे, उसी बीच आरोपित दूसरी चाबी का इस्तेमाल कर पीड़ित के घर से कार अपने घर ले आया।
कार लेने आया था पीड़ित
पीड़ित जब अपने घर लौटा तो वारदात का पता चला। 15 जून को पीड़ित कार लेने के लिए आरोपित के घर पर पहुंचे। आरोप है कि आरोपित ने कार देने से इनकार कर दिया और अपने भाई के साथ मिलकर पीड़ित की पिटाई कर दी। पेट्रोल डालकर आग लगा दी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।