Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रूस की टीका ट्रैवल यात्रा पैकेज पर पर्यटन उद्योग को ही संशय, जानिए क्या है ट्रैवल कंपनी की लोकलुभावन पेशकश

    By Mangal YadavEdited By:
    Updated: Thu, 20 May 2021 09:08 PM (IST)

    दिल्ली की एक टूर ट्रैवल कंपनी के कोरोना टीका स्पूतनिक के दो डोज के साथ 24 दिन के टूर पैकेज पर पर्यटन उद्योग से जुड़े लोगों को ही संशय है। इस पैकेज में ...और पढ़ें

    Hero Image
    रूस की टीका ट्रैवल यात्रा पैकेज पर पर्यटन उद्योग को ही संशय

     नई दिल्ली [नेमिष हेमंत]। दिल्ली की एक टूर ट्रैवल कंपनी के कोरोना टीका स्पूतनिक के दो डोज के साथ 24 दिन के टूर पैकेज पर पर्यटन उद्योग से जुड़े लोगों को ही संशय है। उद्योग से जुड़े लोगाें के मुताबिक रूस संघ में सरकार द्वारा अधिकाधिक रूप से कोरोना टीका विदेशी नागरिकों के लिए उपलब्ध नहीं कराए जा रहे हैं। इसके साथ ही यह टीका उन्हें ही उपलब्ध है, जिनके पास रूस का स्वास्थ्य बीमा है। इंडियन एसोसिएशन आफ टूर आपरेटर्स (आइएटीओ) के अध्यक्ष राजीव मेहरा ने कहा कि इस पैकेज के बारे में चर्चा अधिक है पर स्पष्टता का अभाव है। कई सवाल है, जिसके जवाब नहीं है। जब वहां की सरकार ने विदेशी नागरिकों को टीके की अनुमति नहीं दी है। बल्कि अपने देश के नागरिकों को प्राथमिकता दी है, क्योंकि कोरोना के मामले वहां भी अधिक है। ऐसे में इस टूर कंपनी का टीके की उपलब्धता को लेकर कोई व्यक्तिगत समझौता हुआ है, यह वहीं बता सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके साथ ही मेहरा 24 दिन के सस्ते और लंबे टूर पैकेज पर भी सवाल उठाते हैं। वह कहते हैं कि मात्र 1.38 लाख रुपये के पैकेज में रूस के विभिन्न शहरों की यात्रा, स्पूतनिक टीके का दो डोज, चिकित्सकीय जांच, भारत से रूस के जाने-आने का एयर टिकट, वीजा, होटल, खाना-नाश्ता समेत अन्य सेवाएं शामिल है। वह कहते हैं कि रूस इतना भी सस्ता देश नहीं है। ऐसे में यह पैकेज ही संदेह की जद में आ जाता है।

    उधर, इस संबंध में इस पैकेज की पेशकश करने वाली दक्षिणी दिल्ली के शाहपुर जाट स्थित कंपनी सन एंड सैंड टूर ट्रैवल्स का दावा है कि दिल्ली से 30 पर्यटकों का पहला बैच पिछले सप्ताह यानी 15 मई को रवाना हुआ है, जिनमें ज्यादातर दिल्ली से सटे गुरुग्राम के चिकित्सक हैं।

    इस संबंध में कंपनी ने मेल के माध्यम से पूरे पैकेज की जानकारी देते हुए बताया कि एक व्यक्ति के लिए 25 दिन का यह पैकेज एक लाख 87 हजार 700 रुपये तथा दो लोगों के लिए (प्रति व्यक्ति-एक लाख 38 हजार 700 रुपये) का है। साथ छह साल से ऊपर के बच्चे भी यात्रा कर सकते हैं। उनका खर्च प्रति बच्चा 58 हजार 700 रुपये आएगा।

    इस पैकेज में दावा है कि पहुंचने के दूसरे दिन ही टीके की पहली डोज लगा दी जाएगी। इसमें मास्को, क्रेमलिन व सेंट पीटर्सबर्ग जैसे शहरों की यात्राओं के साथ वहां ठहरने व खाना-पीना भी शामिल है। कंपनी के संचालन से जुड़े संजय अग्रवाल ने बताया कि पर्यटकों का अगला बैच जून के पहले सप्ताह में रूस के लिए रवाना होगा।

    आइएटीओ के निर्वतमान अध्यक्ष प्रणब सरकार ने कहा कि इस कंपनी के दावे किसी भी मानक पर खरे नहीं उतर रहे हैं। एसोसिएशन के लोगों ने वहां के टूर ट्रेवल्स एसोसिएशन्स से बात कर मौजूदा स्थिति को समझने की कोशिश भी की है। जिसमें यह स्पष्ट रूप से सामने आया कि वहां विदेशियों के लिए टीका उपलब्ध नहीं है। ऐसे में यह पैकेज संदेह की जद में है। यह कहते हुए यह भी ध्यान में रखना होगा कि वैश्विक स्तर पर कोरोना की मौजूदा स्थिति को देखते हुए कई देश अपने यहां विदेशी नागरिकों को आने देने से परहेज कर रहे हैं। वैसे, दिल्ली से रूस के लिए अभी उड़ान संचालित है। तो भी वहां जाकर यह कह दिया जाएं कि टीका उपलब्ध नहीं है तो फिर पर्यटक क्या करेंगे।