Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली की सड़कों से उठाए जा रहे पुराने वाहन, कहीं आपकी भी गाड़ी तो लिस्ट में नहीं?

    By Abhishek TiwariEdited By: Abhishek Tiwari
    Updated: Sat, 17 Jun 2023 01:08 PM (IST)

    दिल्ली सरकार ने उम्र पूरी कर चुके जिन वाहनों को उठाने पर प्रतिबंध लगाया था पिछली 28 मई से यह कार्रवाई फिर से शुरू हो गई है बल्कि कार्रवाई अब अभियान बन ...और पढ़ें

    Hero Image
    दिल्ली की सड़कों से उठाए जा रहे पुराने वाहन, कहीं आपकी भी गाड़ी तो लिस्ट में नहीं?

    दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। दिल्ली परिवहन विभाग ने उम्र पूरी कर चुके वाहनों पर कार्रवाई की है। जानकारी के मुताबिक, परिवहन विभाग ने अभियान चलाकर अब तक करीब 2,000 ऐसे वाहनों को जब्त किया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोजाना जब्त किए जा रहे 100 से ज्यादा पुराने वाहन

    गौरतलब है कि दिल्ली सरकार ने उम्र पूरी कर चुके जिन वाहनों को उठाने पर प्रतिबंध लगाया था, पिछली 28 मई से यह कार्रवाई फिर से शुरू हो गई है, बल्कि कार्रवाई अब अभियान बन गई है। बीती 28 मई से चल रहे इस अभियान में प्रतिदिन 100 से अधिक वाहन जब्त किए जा रहे हैं। 

    बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण की समस्या को देखते हुए 15 साल से पुराने पेट्रोल व सीएनजी वाहनों पर और 10 साल से पुराने डीजल वाहनों का इस्तेमाल करने पर प्रतिबंधित लगाया गया है। ऐसे में नियम के विपरीत चल रहे पुराने वाहनों पर जब्ती की कार्रवाई की जा रही है। 

    इस अभियान में अब 18 टीमें लगाई गई हैं जबकि पहले अभियान में 10 टीमों को लगाया गया था। अब एक की जगह प्रतिदिन दो जिलों में अभियान चलाया जा रहा है। दिल्ली सरकार के विरोध के बावजूद विभाग ने केंद्रीय वायु गुणवता प्रबंधन आयोग के निर्देश पर फिर से अभियान शुरू कर रखा है।

    दूसरे राज्यों में स्क्रैप करा लें अपना वाहन- परिवहन विभाग

    इसे लेकर विभाग ने दिल्लीवासियों से अपील की थी कि अपने वाहन दूसरे राज्यों में पंजीकृत करा लें या स्क्रैप करा लें। परिवहन विभाग द्वारा बीती 26 मार्च को जारी की गई लिस्ट के अनुसार अब तक दिल्ली में करीब 55 लाख वाहन डी-रजिस्टर हुए हैं। हालांकि विभाग के पास यह जानकारी नही है कि उम्र पूरी कर चुके वर्तमान में दिल्ली में कितने वाहन मौजूद हैं।

    इन वाहनों का पंजीकरण हुआ रद्द

    • दो पहिया- 3502964
    • मोटर कार- 1665784
    • गुड्स कैरियर- 126974
    • मोपेड- 70809
    • बस- 30198
    • मैक्सी कैब- 13343
    • मोटर कैब-  26950
    • तिपहिया (सामान)- 25372
    • तिपहिया (सवारी)- 22331
    • एंबुलेंस- 2272
    • ट्रैक्टर- 5818
    • लग्जरी कैब- 126
    • क्रेन- 131

    अभियान के तहत परिवहन विभाग की टीमों के साथ-साथ कंपनियों कह क्रेन भी चलती हैं जहां ऐसा पुराना वाहन मिलता है, जरूरी प्रक्रिया पूरी करने के बाद कंपनियों की क्रेनें वाहन उठा ले जाती हैं।