Train Delays: दिल्ली में लंबी दूरी के साथ ही लोकल ट्रेनें भी लेट, यात्री परेशान; देखें पूरी लिस्ट
दिल्ली में शुक्रवार को लंबी दूरी और लोकल ट्रेनें देरी से चल रही हैं जिससे यात्रियों को परेशानी हुई। कई ट्रेनें घंटों लेट हैं जिसके कारण उनके प्रस्थान समय में बदलाव करना पड़ा है। आनंद विहार टर्मिनल-दानापुर जनसाधारण एक्सप्रेस 7 घंटे से ज्यादा लेट है। देरी की वजह से कई लोकल ट्रेनें भी प्रभावित हुई हैं।

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। एक दिन की राहत के बाद शुक्रवार को दिल्ली आने वाली लंबी दूरी के साथ ही कई लोकल ट्रेनें विलंब से चल रही हैं। देरी से गंतव्य पर पहुंचने के कारण कई ट्रेनों की वापसी दिशा में प्रस्थान समय में बदलाव करना पड़ा है।
दोपहर 1.35 पर चलने वाली आनंद विहार टर्मिनल-दानापुर जनसाधारण एक्सप्रेस 7.25 घंटे के विलंब से रात नौ बजे चलेगी। दोपहर 1.25 बजे चलने वाली आनंद विहार टर्मिनल मऊ एक्सप्रेस सवा तीन घंटे के विलंब से शाम 4.40 बजे और सुबह सवा पांच बजे चलने वाली आनंद विहार टर्मिनल-सहरसा विशेष (05580) पौने सात घंटे के विलंब से दोपहर 12 बजे और चलेगी।
दोपहर 12.15 बजे चलने वाली नई दिल्ली-दरभंगा हमसफर विशेष (02570) 2.55 घंटे के विलंब से अपराह्न 3.10 बजे और दोपहर 12.53 बजे चलने वाली हजरत निजामुद्दीन-जबलपुर महाकौशल एक्सप्रेस2.52 घंटे के विलंब से शाम पौने चार बजे रवाना होगी।
कई लोकल ट्रेनें भी विलंब से चल रही हैं। दनकौर-शकूरबस्ती ईएमयू व बुलंदशहर-तिलक ब्रिज एमईएमयू सवा घंटे, भिवानी-तिलकब्रिज एक्सप्रेस एक घंटे के विलंब से चल रही हैं। पानीपत-नई दिल्ली महिला ईएमयू, कुरुक्षेत्र-हजरत निजामुद्दीन एमईएमयू सहित कई अन्य लोकल ट्रेनें 15 मिनट से लेकर आधे घंटे के विलंब से चल रही हैं।
देरी से दिल्ली पहुचंने वाली मुख्य ट्रेनेंः-
- दरभंगा-नई दिल्ली हमसफर विशेष (02569)-आठ घंटे
- बरौनी-नई दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस (02563)-पांच घंटे
- सहरसा-नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस-तीन घंटे
- जम्मूतवी-दुर्ग एक्सप्रेस-सवा दो घंटे
- गोरखपुर-आनंद विहार टर्मिनल हमसफर एक्सप्रेस-दो घंटे
- गोरखपुर-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस-ढाई घंटे
- सहरसा-आनंद विहार टर्मिनल विशेष (05579)-नौ घंटे
- दानापुर-आनंद विहार टर्मिनल जनसाधारण एक्सप्रेस-साढ़े पांच घंटे
- प्रयागराज-चंडीगढ़ ऊंचाहार एक्सप्रेस-छह घंटे
- अंबाला-मऊ विशेष (05302)-साढ़े छह घंटे
- जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन महाकौशल एक्सप्रेस-ढाई घंटे
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।