Delhi: चालान से बचने के लिए कार सवार नाबालिगों ने मारी टक्कर, बोनट पर लटके पुलिसकर्मी को कई मी घसीटा, 4 पकड़े
बाहरी दिल्ली के शालीमार बाग थाना क्षेत्र के सिंघलपुर इलाके में ट्रैफिक पुलिस के हेड कांस्टेबल को टक्कर मारकर नाबालिगों ने कार भगा ली। इस दौरान पुलिसकर्मी बोनट पर गिर गया व कई मीटर तक वाइपर को पकड़कर लटका रहा।

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। बाहरी दिल्ली के शालीमार बाग थाना क्षेत्र के सिंघलपुर इलाके में ट्रैफिक पुलिस के हेड कांस्टेबल को टक्कर मारकर नाबालिगों ने कार भगा ली। इस दौरान पुलिसकर्मी बोनट पर गिर गया व कई मीटर तक वाइपर को पकड़कर लटका रहा। कुछ दूर जाकर उनकी पकड़ छूटी तो वह सड़क पर गिर गए।
सड़क पर गिरने के बावजूद घायल हेड कांस्टेबल ने पास से गुजर रहे बाइक सवार की मदद से कार का पीछा किया और करीब आधा किलोमीटर दूर जाकर कार को रोक लिया। पुलिस ने प्राथमिकी कर चारों आरोपितों को पकड़ लिया।
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार शाम को हेड कांस्टेबल सुनील सिंघलपुर में वाहनों की जांच कर रहे थे। इस दौरान आई10 कार आई। कार में चार नाबालिग सवार थे। चालक और बगल वाली सीट पर बैठे युवक ने सीट बेल्ट नहीं लगा रखी थी। ये देखकर हेड कांस्टेबल ने कार को रुकवाने का इशारा किया।
चालक ने कार की रफ्तार धीमा कर एकदम से तेजी से भगा दी। इससे हेड कांस्टेबल को टक्कर लगी व वह उछलकर कार के बोनट पर गिर गया। आरोपित कार को भगाते रहे और सुनील ने वाइपर पकड़कर खुद का किसी तरह बोनट पर संतुलन बनाया।
इस दौरान चालक गाड़ी को लहराते हुए चलाने लगा और कुछ आगे चलने के बाद हेड कांस्टेबल के हाथों से वाइपर छूट गया और वह गिर गया। उसकी वर्दी फट गई व कई जगह चोटें लग गई। इसके बावजूद सुनील ने पास से गुजर रहे बाइक सवार को रोका व उसकी मदद से कार का पीछा किया।
करीब आधा किलोमीटर दूर जाकर उसने कच्चे रास्ते पर कार को रुकवाया। मौके पर पहुंची शालीमार बाग थाना पुलिस ने चारों नाबालिगों को पकड़ लिया व सुनील को अस्पताल भेज दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।