Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Traffic Jam News: क्या है आईटीएमएस, जिसकी मदद से शहर में जाम खत्म करेगी दिल्ली ट्रैफिक पुलिस

    By Jp YadavEdited By:
    Updated: Mon, 30 May 2022 10:10 AM (IST)

    नई प्रणाली मशीन लर्निंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआइ) पर काम करेगी। साथ ही यह एंबुलेंस और दमकल जैसी आपातकालीन सेवा वाले वाहनों को त्वरित रूप से मार्ग उपलब्ध कराने की सुविधा प्रदान करने में भी अहम भूमिका निभाएगी।

    Hero Image
    Delhi Traffic Jam News: क्या है ITMS जिसकी मदद से शहर में जाम खत्म करेगी दिल्ली ट्रैफिक पुलिस

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जाम खत्म करने की योजना पर काम शुरू किया है। अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली में जाम से निपटने और वाहनों की तेज आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आइटीएमएस) शुरू करने की योजना बनाई है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अधिकारियों ने बताया कि इसके संचालन और प्रोग्रा¨मग की निगरानी के लिए दिल्ली पुलिस मुख्यालय में कमांड सेंटर स्थापित किया जाएगा। ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, इस परियोजना का उद्देश्य सभी ट्रैफिक लाइट्स को सिंक्रनाइज करना और सिग्नल लाइट को स्वचालित रूप से नियंत्रित करना है।

    आगे जाम लगा होने पर सिस्टम चालक को पहले ही डायवर्ट होने की देगा सलाह

    आइटीएमएस वाहन चालकों को आगे किसी भी तरह के जाम की स्थिति होने पर पहले ही डायवर्जन के लिए सावधान करेगा। डीसीपी (ट्रैफिक मुख्यालय-द्वितीय) एसके सिंह ने कहा कि यह प्रणाली नगर निकाय द्वारा संचालित सभी पार्किंग स्थलों से भी जुड़ी होगी, ताकि वाहन चालकों को उक्त स्थान पर पहुंचने से पहले ही पार्किंग की स्थिति से अवगत कराया जा सके।

    वाहन चालक दिल्ली नगर निगम के मोबाइल एप पर अपडेट स्थिति को देख सकते हैं, जो पापअप संदेश प्रदर्शित करेगा। यह गूगल मैप से भी जुड़ा होगा। डीसीपी ने बताया कि दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने आइटीएमएस के लिए सेंटर फार डेवलपमेंट आफ एडवांस कंप्यूटिंग (सी-डैक) के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।

    आपातस्थिति में सिस्टम वाहनों के लिए ग्रीन कारिडोर बनाने में करेगा मदद

    अधिकारियों ने बताया कि डीपीआर के लिए आठ महीने का समय दिया गया है। इस दौरान 42 स्थानों पर सर्वे होगा, जिसके अंतर्गत 1200 सिग्नल और 600 ¨ब्लकर्स हैं। यह रिपोर्ट इस साल नवंबर में जमा की जानी है। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले मुंडका स्थित एक इमारत में आग लगने से 27 लोगों की जान चली गई थी। कुछ दमकल वाहनों को वहां पहुंचने में जाम की वजह से देरी हुई और अगर वे समय से पहुंचते तो कुछ लोगों की जान बच सकती थी। डीसीपी ने कहा कि नया आइटीएमएस आपातकालीन वाहनों को परेशानी मुक्त आवाजाही की सुविधा के लिए एक ग्रीन कारिडोर बनाने में मदद करेगा।