Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जाम से मुक्त होगी दिल्ली! पुलिस और PWD ने तैयार किया मास्टर प्लान; लाखों लोगों की टेंशन होगी खत्म

    Updated: Thu, 22 May 2025 03:42 PM (IST)

    दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने शहर में जाम की समस्या से निपटने के लिए 12 कॉरिडोर की पहचान की है जहां मामूली कमियों के कारण यातायात बाधित होता है। इन कॉरिडोर की पहचान कर पुलिस और पीडब्ल्यूडी मिलकर सड़कों को चौड़ा करने मरम्मत करने और अतिक्रमण हटाने जैसे उपायों से जाम कम करने की योजना बना रहे हैं।

    Hero Image
    पीडब्ल्यूडी के साथ मिलकर जाम की समस्या दूर करेगा यातायात पुलिस विभाग।

    मोहम्मद साकिब, नई दिल्ली। दिल्ली में जाम की समस्या यातायात विभाग के लिए एक बड़ी चुनौती बना हुई है। दिन हो या शाम कुछ सड़कों पर तो हर समय जाम लगा रहता है। खासकर पीक आवर्स में तो वाहन चालकों को मिनटों का सफर तय करने में घंटों लग जाते हैं, जबकि कई बार तो रविवार के दिन भी कई सड़कों का यही आलम रहता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, ऐसे में जाम की मुख्य समस्या को दूर करने के लिए यातायात पुलिस विभाग ने 12 ऐसे कॉरिडोर की पहचान की है, जहां छोटी-छोटी खामियों के चलते जाम लगता है। इनमें से तीन कारिडोर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के जबकि नौ कारिडोर लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के हैं।

    इन 12 कॉरिडोर पर पीडब्ल्यूडी के साथ सर्वे कर ट्रैफिक पुलिस ने खामियों की सूची तैयार की है। इन खामियों को दूर कर सभी 12 कारिडोर पर जाम खत्म करने की तैयारी की जा रही है।

    एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक, गृह मंत्रालय ने दिल्ली में जाम की समस्या को दूर करने के लिए ट्रैफिक पुलिस और पीडब्ल्यूडी को मिलकर काम करने के निर्देश दिए थे। इसके लिए दिल्ली सरकार ने दोनों विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों की एक कमेटी गठित की है। यह कमेटी दिल्ली के विभिन्न इलाकों में जाम के कारणों का पता लगाकर उन्हें दूर करने का काम कर रही है।

    हाल में कमेटी की बैठक में बताया गया कि दिल्ली में 12 कारिडोर ऐसे हैं, जिनमें छोटी-छोटी इंजीनियरिंग एवं अन्य खामियां हैं। प्रत्येक रेंज में ऐसे दो-दो कारिडोर चिन्हित कर उन पर दोनों विभागों की टीम की ओर से सर्वे भी किया गया है।

    बैठक में ट्रैफिक पुलिस ने बताया गया कि इन 12 कारिडोर को जाम मुक्त बनाने के लिए पीडब्ल्यूडी के साथ खामियों का पता लगाया गया है।

    इन 12 कारिडोर काे किया गया चिन्हित

    - मंकी ब्रिज से मजनू का टीला, रिंग रोड (दोनों कैरिजवे)

    - पचकुइयां से फिल्मिस्तान, रानी झांसी रोड (दोनों कैरिजवे)

    - आजादपुर मंडी के सामने जीटीके रोड

    - एनएच-44 लिबासपुर अंडरपास

    - चौधरी चरण सिंह मार्ग, आनंद विहार

    - पुस्ता रोड

    - आउटर रिंग रोड, आइआइटी फ्लाईओवर से मोदी मिल फ्लाईओवर

    - एमजी रोड, अंधेरिया मोड़ से आया नगर बार्डर

    - एनएच-48, आरटीआर से शिवमूर्ति कैरिजवे

    - रिंग रोड, सफदरजंग अस्पताल से धौलाकुआं

    - शिवजी मार्ग, जखीरा से द्वारका मोड़

    - रोहतक रोड, जखीरा फ्लाईओवर से मुंडका मेट्रो स्टेशन

    ये समस्याएं मिलीं

    - सड़कों के बीच डिवाइडर पर रेलिंग न होने के चलते हादसों का खतरा

    - कई स्थानों पर बस स्टाप गलत जगह होने के चलते जाम लग रहा

    - अचानक सड़क की चौड़ाई कम होने से बन रहे बाटलनेक

    - वाहनों का अतिरिक्त भार भी जाम का प्रमुख कारण

    - टूटी सड़कें एवं गड्ढे भी बन रहे जाम की मुख्य वजह

    - सड़कों पर अतिक्रमण के चलते लेन हो रहीं प्रभावित

    ये सुझाव दिए गए

    - उपलब्ध जगह का इस्तेमाल कर सड़कों को चौड़ा किया जाए

    - सड़कों की मरम्मत की जाये जिससे वाहनों की रफ्तार न थमे

    - सड़क पर मौजूद अतिक्रमण हटाकर वाहनों के लिए जगह उपलब्ध कराई जाएं

    - जहां आवश्यक न हो वहां से रेड लाइट खत्म की जाए

    - इसके अलावा यातायात पर लगातार नजर रखकर जहां जरूरत हो वहां पर सड़क में प्रभावी किए जाएं