Delhi Traffic Challan: दिल्ली में धड़ाधड़ कट रहे चालान, 2 महीने में 7000 से ज्यादा वाहनों पर हुई कार्रवाई
Delhi Traffic Challan दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पिछले दो महीनों में 7000 से ज्य ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली यातायात पुलिस की ओर से फर्जी नो एंट्री परमिशन (एनईपी) प्रमाणपत्र के साथ अवैध कमर्शियल गाड़ियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। यातायात पुलिस द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली के विभिन्न प्रमुख स्थानों पर जांच करते हुए पिछले दो महीनों में 7,654 चालान काटे गए और 65 कमर्शियल गाड़ियों को जब्त किया गया। यह गाड़ी चालक नो एंट्री के समय के फर्जी वैध परमिशन प्रमाण पत्र बना एंट्री कर रहे थे।
एडिशनल कमिश्नर (ट्रैफिक) सत्यवीर कटारा के मुताबिक, इसी वर्ष मार्च माह में ट्रैफिक पुलिस ने एक टीम बनाई थी, जिसका नेतृत्व इंस्पेक्टर रवि दत्त कर रहे हैं। 30 अप्रैल को आउटर रिंग रोड (मुकुंदपुर के पास) पर अचानक चेकिंग के दौरान, एएसआई राम अवतार ने एक लाइट गुड्स गाड़ी को रोका।
.jpg)
10 हजार रुपये में खरीदा था फर्जी प्रमाण पत्र
जांच के दौरान, ड्राइवर द्वारा प्रस्तुत एनईपी प्रमाणपत्र फर्जी पाया गया। तब उसे पकड़ जहांगीरपुर पुलिस को सौंप दिया गया। चालक लेख राज ने पूछताछ में बताया कि गाड़ी मालिक मोहम्मद अजीम ने यह फर्जी एनईपी प्रमाणपत्र सब्जी मंडी, आजादपुर में से 10 हजार रुपये में खरीदा था। इसी प्रकार, 7 मई को एसआई सुगन सिंह ने हनुमान मंदिर के पास रिंग रोड पर अचानक चेकिंग के दौरान एक अन्य कमर्शियल गाड़ी को रोका।
इस वाहन की विंडशील्ड पर एक फर्जी एनईपी चिपका हुआ था। उसे भी कश्मीरी गेट पुलिस को सौंप दिया गया। ड्राइवर, कमलेश यादव ने बताया कि उसका गाड़ी मोहम्मद आसिफ ने यह फर्जी प्रमाणपत्र 10 हजार रुपये में खरीदा था। इन दोनों मामलों में ड्राइवरों और गाड़ी मालिकों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने की ये अपील
फर्जी एनईपी प्रमाणपत्र बनाने और बेचने वाले गिरोह के बारे में पता कर उनकी गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है। एडिशनल कमिश्नर ने बताया कि सभी ऑपरेटरों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी, जो फर्जी नो एंट्री परमिशन प्रमाणपत्र का इस्तेमाल करते पाए जाएंगे।
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि कमर्शियल गाड़ियों का संचालन कानूनी तरीके से हो। सभी भारी वाहन चालकों से ट्रैफिक पुलिस ने अपील की है वह ट्रैफिक नियमों का पालन करें। इसके साथ ही उन्हें फर्जी एनईपी प्रमाणपत्रों को नहीं खरीदने की अपील की गई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।