दिल्ली पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, इस साल 18 हजार से अधिक गाड़ियों को किया जब्त; ANPR कैमरे लगाए गए
दिल्ली में 1 जुलाई से पुराने वाहनों को पेट्रोल पंप पर ईंधन नहीं मिलेगा क्योंकि सरकार ने सभी पेट्रोल पंपों पर ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रिकग्निशन कैमरे लगाए हैं। यातायात पुलिस ने भी पुरानी गाड़ियों की धरपकड़ तेज कर दी है और इस साल 19 जून तक 18 हजार से ज्यादा गाड़ियां जब्त की हैं। दिल्ली में प्रदूषण को कम करने के लिए दिल्ली पुलिस लगातार प्रयासरत है।

मोहम्मद साकिब, नई दिल्ली। दिल्ली में 1 जुलाई से उम्र दराज गाड़ियों को पेट्रोल पंप पर ईंधन नहीं देने के आदेश जारी किए गए हैं। सरकार की ओर से सभी पेट्रोल पंप पर आटोमैटिक नंबर प्लेट रिकग्निशन (एएनपीआर) कैमरे लगाए गए हैं, जो इन वाहनों की पहचान करेंगे।
इसके अलावा यातायात पुलिस ने भी 10 से 15 साल पुरानी गाड़ियों की धरपकड़ तेज कर दी है। यही वजह है कि यातायात पुलिस ने इस वर्ष 19 जून तक 18 हजार से अधिक उम्र दराज गाड़ियों को जब्त किया है। आंकड़ों के हिसाब से देखें तो 10 से 15 साल पुरानी हो चुकी 100 गाड़ियों को हर दिन जब्त किया गया।
लगभग 18 हजार 343 गाड़ियों को जब्त कर चुकी
यातायात पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, दिल्ली यातायात पुलिस 2023 से लगातार उम्र दराज गाड़ियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें जब्त कर रही है। 2023 के मुकाबले बीते वर्ष में यातायात पुलिस ने लगभग 6 महीने में 22 प्रतिशत अधिक पुरानी गाड़ियों को जब्त किया। इस वर्ष भी पुलिस की ओर से कार्रवाई का सिलसिला जारी है और 19 जून तक उम्र दराज हो चुकीं लगभग 18 हजार 343 गाड़ियों को जब्त कर चुकी है।
यातायात पुलिस के एडिशनल कमिश्नर दिनेश कुमार गुप्ता के मुताबिक, 2023 में 19 जून तक उम्र पूरी कर चुकीं करीब 528 गाड़ियों को जब्त किया गया था। इसके बाद बीते वर्ष में समान अवधि में उम्र दराज गाड़ियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई और 11 हजार 916 गाड़ियों को जब्त किया गया।
पुलिसकर्मी ऐसी गाड़ियों पर खास नजर रखते हैं
उन्होंने बताया कि यातायात पुलिस की लगातार यह कोशिश रहती है कि दिल्ली में प्रदूषण फैलाने वाली गाड़ियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। पुलिसकर्मी ऐसी गाड़ियों पर खास नजर रखते हैं जो उम्र पूरी होने बाद भी दिल्ली की सड़कों पर दौड़ रही हों। इसके अलावा आला अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वह अपने अपने जोन में अपने स्टाफ की मदद से ऐसी गाड़ियों पर नजर रख कार्रवाई करें।
वर्ष | कार्रवाई |
---|---|
2023 | 528 |
2024 | 11,916 |
2025 | 18,343 |
(आंकड़े 19 जून तक के हैं)
दिल्ली में 61 लाख उम्र दराज वाहन
केंद्रीय वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) के आंकड़ों के अनुसार, इस समय दिल्ली में 61 लाख पुराने वाहन हैं, जिनमें 41 लाख दोपहिया वाहन शामिल हैं। वहीं एनसीआर क्षेत्र में यह संख्या 44 लाख के करीब है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।