Delhi Vehicle Ban: ट्रैफिक पुलिस और परिवहन विभाग का एक्शन, दो हजार से ज्यादा वाहनों के काटे चालान
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने चार दिन में दो हजार से ज्यादा वाहनों के चालान काटे हैं। वायु प्रदूषण बढ़ने के चलते चार दिसंबर से ग्रेप का तीसरा चरण लागू कर दिया गया था जिसके चलते निर्माण कार्य खनन विध्वंस बीएस-3 पेट्रोल बीएस-4 डीजल वाहनों पर रोक लगा दी गई थी।

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस (Delhi Traffic Police) और परिवहन विभाग ने चार दिन में दो हजार से ज्यादा वाहनों के चालान काटे हैं। वायु प्रदूषण बढ़ने के चलते चार दिसंबर से ग्रेप का तीसरा चरण लागू कर दिया गया था, जिसके चलते निर्माण कार्य, खनन, विध्वंस, बीएस-3 पेट्रोल, बीएस-4 डीजल वाहनों पर रोक लगा दी गई थी।
सात दिंसबर को हवा की गुणवत्ता ठीक होने पर ग्रेप-तीन के चरण में लगाई गई पाबंदियों को हटा दिया गया था। चार से सात दिसंबर के बीच ट्रैफिक पुलिस ने BS-3 पेट्रोल और BS-4 डीजल वाहनों के दो हजार चालान किए गए हैं।
इतने वाहनों के कटे चालान
परिवहन विभाग ने बीएस-3 पेट्रोल वाहनों के दो , ट्रैफिक पुलिस ने 444 चालान काटे थे। वहीं, बीएस-4 डीजल वाहनों के परिवहन विभाग ने 143 और ट्रैफिक पुलिस ने 1412 चालान काटे थे। दिल्ली में कुल 2008 वाहनों के चालान काटे गए थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।