Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Traffic: अगले एक महीने तक बंद रहेगा मायापुरी फ्लाईओवर, ट्रैफिक पुलिस ने दिल्लीवासियों से की खास अपील

    By Sonu Rana Edited By: Sonu Suman
    Updated: Thu, 05 Sep 2024 10:30 PM (IST)

    अगले 30 दिनों तक मायापुरी फ्लाईओवर आम लोगों के लिए बंद रहेगा। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जानकारी दी कि शुक्रवार से पीडब्ल्यूडी द्वारा मायापुरी फ्लाईओवर की मरम्मत का काम शुरू किया जाएगा। मरम्मत के कारण नारायणा से राजा गार्डन तक का आधा कैरिजवे 30 दिनों तक यात्रियों के लिए बंद रहेगा। इस दौरान कैरिजवे का बाकी आधा हिस्सा यातायात की आवाजाही के लिए चालू रहेगा।

    Hero Image
    अगले एक महीने तक बंद रहेगा मायापुरी फ्लाईओवर।

    जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली। मरम्मत कार्य की वजह से मायापुरी फ्लाईओवर को एक महीने तक बंद किया जा रहा है। लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) द्वारा इस फ्लाईओवर की नारायणा से राजा गार्डन कैरिजवे तक मरम्मत की जाएगी। इस वजह से शुक्रवार से तीस दिन तक यहां पर यातायात को डायवर्ट किया जाएगा। मरम्मत होने के बाद इस फ्लाईओवर को दोबारा से खोल दिया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यातायात पुलिस ने जानकारी दी कि शुक्रवार से पीडब्ल्यूडी द्वारा मायापुरी फ्लाईओवर की मरम्मत का काम शुरू किया जाएगा। मरम्मत के कारण नारायणा से राजा गार्डन तक का आधा कैरिजवे 30 दिनों तक यात्रियों के लिए बंद रहेगा। इस दौरान, कैरिजवे का बाकी आधा हिस्सा यातायात की आवाजाही के लिए चालू रहेगा।

    ट्रैफिक पुलिस ने यात्रियों से की अपील

    यातायात पुलिस ने धौला कुआं, नारायणा की ओर से आने वाले और राजा गार्डन की ओर जाने वाले यात्रियों से अपील की है कि वह मायापुरी फ्लाईओवर के शुरू होने के प्वाइंट से सर्विस रोड लें और मायापुरी चौक लाल बत्ती से होते हुए आगे की यात्रा करें। यातायात पुलिस ने लोगों से ये अपील भी की है कि वह सड़क किनारे वाहन पार्क न करें। साथ ही अगर उन्हें अस्पताल, आईएसबीटी, रेलवे स्टेशन या एयरपोर्ट जाना है तो वह पहले से इसकी योजना बनाकर निकलें।

    यह भी पढ़ेंः दिल्ली में पहली बार दौड़ेगी Namo Bharat Train, 40 मिनट में पूरा होगा 72 किमी का सफर; नोएडावाले भी खुश