दो मिनट का सफर...2 घंटे में हुआ पूरा, सड़कों पर रेंगते दिखे वाहन; ये थी बड़ी वजह
दिल्ली में फिलीपींस के राष्ट्रपति के दौरे के कारण कई मार्गों पर यातायात प्रतिबंध लगाए गए जिससे भयंकर जाम लग गया। ITO विकास मार्ग राजघाट और इंडिया गेट जैसे क्षेत्रों में वाहन रेंगते रहे। लोगों को दफ्तर पहुंचने और अन्य जरूरी कामों में देरी हुई। ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी के बावजूद स्थिति सामान्य नहीं हो सकी और यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। राजधानी में गीता कालोनी चुंगी से लेकर इंद्रप्रस्थ फ्लाइओवर का तीन किलोमीटर का सफर तय करने में लोगों को दो घंटे तक का समय लगा। गाड़ियों के रेंगने की वजह से लोग न तो समय से दफ्तर पहुंच पाए और न ही अपने जरुरी काम पर जा पाए।
ऐसे में लोग यातायात पुलिस की व्यवस्था को लोग कोसते हुए नजर आए।क्योंकि लक्ष्मी नगर से विकास मार्ग तक पीक समय में सुबह आठ से दस बजे तक आधे घंटे का जाम तो लगता ही लेकिन हद तो तब हुई जब लोगों को दो घंटे का समय लग गया।
इसको लेकर लोग इंटरनेट मीडिया पर यह भी तंज कंसते हुए नजर आए कि दिल्ली से लेह पहुंचने में विमान से 45 मिनट लगते हैं लेकिन आइटीओ पर तीन किलोमीटर का सफर तय करने में डेढ़ घंटे लगे।
दरअसल, फिलीपींस के राष्ट्रपति रोमन ओल्डेज मार्कोस जूनियर इन दिनों भारत के पांच दिवसीय राजकीय दौरे पर हैं। मंगलवार सुबह वह अपनी पत्नी के साथ राजघाट पहुंचे, जहां उन्होंने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी उनके साथ मौजूद रहे। इसके चलते राजघाट से लेकर हैदराबाद हाउस तक की यात्रा के दौरान जिन मार्गों पर रोक या डायवर्जन लागू किया गया, उनमें प्रमुख रूप से डब्ल्यू-पाइंट, ए-पाइंट आइटीओ चौक, बहादुरशाह जफर मार्ग, दिल्ली गेट, जवाहर लाल नेहरू मार्ग, राजघाट क्रासिंग, एमजी मार्ग और आईपी मार्ग शामिल रहे।
इन क्षेत्रों में ट्रैफिक प्रतिबंध के चलते भारी जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। सुबह से ही राजघाट, आइटीओ, विकास मार्ग और अक्षरधाम जैसे क्षेत्रों में वाहन रेंगते नजर आए। आइटीओ और राजघाट की ओर जाने वाले मार्ग दिनभर प्रभावित रहे और कई स्थानों पर वाहन चालकों को घंटों इंतजार करना पड़ा। दिल्ली गेट, दरियागंज और आसपास के इलाकों में जाम के चलते स्थानीय निवासियों और कार्यालय जाने वालों को खासा दिक्कत झेलनी पड़ी।
इसके अतिरिक्त मंडी हाउस से सुप्रीम कोर्ट, संसद मार्ग, बांग्ला साहिब, खान मार्केट, लोधी रोड, पंचकुइयां रोड और मंदिर मार्ग तक भी ट्रैफिक की स्थिति चरमरा गई। इन मार्गों पर ट्रैफिक रुक-रुक कर चलता रहा, जिससे स्कूली बसों, एंबुलेंस और सार्वजनिक परिवहन सेवाओं पर भी असर पड़ा।
तिलक मार्ग से इंडिया गेट की ओर जाने वाली सड़क पर ट्रैफिक का दबाव दिनभर बना रहा। इंडिया गेट के आउटर सर्किल से शाहजहां रोड, हुमायूं रोड तक वाहन रफ्तार नहीं पकड़ सके। शाम होते-होते स्थिति और गंभीर हो गई, जब लोग कार्यालयों से घर लौटने लगे।
सरदार पटेल मार्ग, अगस्त क्रांति मार्ग और सरोजिनी नगर में भी लंबे समय तक जाम लगा रहा। खासकर सरदार पटेल मार्ग पर तो कई किलोमीटर लंबा जाम देखा गया, जहां से प्रधानमंत्री का काफिला निकला था।
दक्षिण-पश्चिम दिल्ली भी इस ट्रैफिक संकट से अछूता नहीं रहा। वसंत कुंज, एयरोसिटी और एनएच-48 समेत द्वारका एक्सप्रेसवे टनल पर जाम के कारण गुरुग्राम की ओर जाने वाले लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
कई यात्रियों की फ्लाइट छूटने की खबरें भी सामने आईं। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने इस अवसर पर एक एडवाइजरी जारी कर आम जनता को वैकल्पिक मार्ग अपनाने और गैर-जरूरी यात्रा टालने की सलाह दी थी, लेकिन फिर भी व्यवस्था पूरी तरह सामान्य नहीं हो सकी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।