Delhi Traffic Alert: बढ़ते जलस्तर के कारण आउटर रिंग रोड प्रभावित, इस दिन तक प्रभावी रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन
दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने से यातायात प्रभावित हुआ है। मजनू का टीला से सलीमगढ़ बाईपास तक आउटर रिंग रोड पर यातायात बाधित है। ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर यात्रियों को वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने और सार्वजनिक परिवहन को प्राथमिकता देने की सलाह दी है। वजीराबाद-सिग्नेचर ब्रिज और चंदगी राम अखाड़ा-आईपी कॉलेज रेड लाइट से यातायात डायवर्ट किया गया है।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। यमुना नदी के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए मजनू का टीला से सलीमगढ़ बाईपास तक आउटर रिंग रोड पर यातायात प्रभावित है। बढ़ते जलस्तर को देखते हुए वजीराबाद-सिग्नेचर ब्रिज और चंदगी राम अखाड़ा-आईपी कॉलेज रेड लाइट से यातायात डायवर्ट रहेगा।
यातायात पुलिस ने एक एडवाइजरी जारी कर यात्रियों को इन मार्गों से बचने, वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने, सड़क किनारे पार्किंग से बचने और सुचारू यातायात के लिए यातायात कर्मियों के निर्देशों का पालन करने की सलाह दी है।
यातायात पुलिस के अनुसार, वजीराबाद-सिग्नेचर ब्रिज, चंदगी राम अखाड़ा-आईपी कॉलेज रेड लाइट पर यातायात डायवर्ट किया गया है। इसके साथ ही यात्रियों को यथासंभव सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करने की सलाह दी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।