Traffic Advisory: दिल्ली में इन रास्तों पर रहेगा डायवर्जन, घर से निकलने से पहले देख लें पुलिस की एडवाइजरी
दिल्ली में साकेत बार काउंसिल चुनाव के कारण ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। 9 मई को होने वाले चुनाव के चलते साकेत कोर्ट के आसपास ट्रैफिक जाम की आशंका है। प्रेस एन्क्लेव रोड और एमबी रोड पर डायवर्जन रहेगा। यात्रियों को वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की सलाह दी गई है। साकेत के पास प्रमुख मॉल्स में भी भीड़ हो सकती है।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली में साकेत कोर्ट परिसर में 9 मई को होने वाले साकेत बार काउंसिल चुनाव के मद्देनजर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एक ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। यह चुनाव सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक आयोजित होगा, जिसके कारण आसपास के क्षेत्रों में भारी ट्रैफिक जाम की संभावना है। पुलिस ने वाहनों की आवाजाही को नियंत्रित करने और डायवर्जन की योजना बनाई है, साथ ही यात्रियों से वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की अपील की है।
एडवाइजरी के अनुसार, साकेत कोर्ट के आसपास की सड़कों, विशेष रूप से प्रेस एनक्लेव रोड, शेख सराय से हौज रानी खंड और एमबी रोड पर ट्रैफिक प्रभावित होगा। प्रेस एनक्लेव रोड पर भारी वाहनों और डीटीसी/क्लस्टर बसों की आवाजाही पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी। शेख सराय से हौज रानी तक सभी मेडियन कट बंद रहेंगे। चिराग दिल्ली से कुतुब मीनार की ओर जाने वाले यात्रियों को खानपुर रेड लाइट टी-पॉइंट से एमबी रोड के रास्ते मेहरौली जाने की सलाह दी गई है।
Traffic Advisory
In view of the Saket Bar Council Election at Saket Court Complex on 09.05.2025 (Friday) from 08:00 AM to 08:00 PM, traffic congestion is expected in the area. Vehicular movement will be regulated and diverted on surrounding roads. Commuters are advised to take… pic.twitter.com/8wpCeXPQfv
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) May 8, 2025
इस रास्ते पर सरकारी बसों के जाने पर लगी रोक
इसी तरह, आईआईटी फ्लाईओवर से पीटीएस की ओर प्रेस एनक्लेव रोड पर जाने वाले वाहनों को अरबिंदो मार्ग से मेहरौली की ओर बढ़ने और टीबी हॉस्पिटल रोड रेड लाइट से लाडो सराय होकर एमबी रोड का उपयोग करने का सुझाव दिया गया है। एमबी रोड/एशियन मार्केट रेड लाइट से पुष्प विहार की ओर जाने वाली सार्वजनिक परिवहन बसों पर भी रोक रहेगी।
सेलेक्ट सिटीवॉक के पास भीड़ की संभावना
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे अपनी यात्रा की योजना पहले से बनाएं और सार्वजनिक परिवहन का अधिक से अधिक उपयोग करें। साकेत के प्रमुख मॉल जैसे सेलेक्ट सिटीवॉक के आसपास भी भीड़ की संभावना है, जिसके लिए अतिरिक्त ट्रैफिक व्यवस्था लागू की गई है। पुलिस ने सड़क पर तैनात कर्मियों के निर्देशों का पालन करने की सलाह दी है।
यह चुनाव साकेत और कड़कड़डूमा कोर्ट में मार्च 2021 को अनियमितताओं के आरोपों के कारण रद्द हुए चुनावों के बाद आयोजित हो रहा है। दिल्ली हाईकोर्ट ने 9 मई को दोनों बार एसोसिएशनों के लिए नए सिरे से चुनाव कराने का आदेश दिया है, जिसकी निगरानी रिटायर्ड जज करेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।