Delhi Traffic Alert: दिल्ली में इन रास्तों से आने-जाने से बचें, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर पहाड़गंज इलाके में आज धार्मिक जुलूस और जैन रथ यात्रा के कारण यातायात प्रतिबंध लागू किया है। शाम 5 बजे तक ट्रैफिक प्रभावित रहने की आशंका है इसलिए कुछ रास्तों पर जाने से बचने की सलाह दी गई है। यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रैफिक पुलिस ने शाम 5 बजे तक डायवर्जन लागू किया है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आज आपको घर से निकलने पर जाम का सामना करना पड़ सकता है। पहाड़गंज इलाके में रविवार को दो धार्मिक जुलूस और 84वीं वार्षिक जैन रथ यात्रा के चलते यातायात प्रतिबंध लगाए गए हैं। रेलवे स्टेशन जाने वाले यात्रियों पर इसका असर पड़ सकता है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने यात्रियों को असुविधा से बचाने के लिए एडवाइजरी जारी की है।
ताजा जानकारी के मुताबिक, रथ यात्रा और धार्मिक जुलूस के चलते शाम पांच बजे तक ट्रैफिक प्रभावित रहेगा। इस दौरान इलाके में और आसपास ट्रैफिक जाम लगने के आसार हैं। यात्रियों को कम से कम असुविधा हो इसके लिए सुबह 11:00 बजे से शाम 5:00 बजे के बीच विशेष ट्रैफिक व्यवस्था और डायवर्जन लागू किया गया है।
यात्रियों के लिए ट्रैफिक सलाह
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, कनॉट प्लेस, करोल बाग और आसपास के इलाकों की ओर जाने वाले यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी यात्रा की योजना पहले से बना लें और देरी से बचने के लिए सुबह 11:00 बजे से शाम 5:00 बजे के बीच वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करें।
प्रतिबंध और ट्रैफिक डायवर्जन
1. वार्षिक जल यात्रा (दोपहर 1:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक)
रूट: महाराजा अग्रसेन मार्ग -> फिल्मिस्तान सिनेमा -> मॉडल बस्ती -> ईदगाह रोड -> ईस्ट पार्क रोड -> छापर वाला चौक -> फैज़ रोड -> खड्डा चौक -> ईदगाह रोड -> फिल्मिस्तान सिनेमा -> जैन मंदिर।
2. 84वीं वार्षिक जैन रथ यात्रा (सुबह 11:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक)
रूट: 6 टूटी चौक -> बसंत रोड -> पांच कुइया रोड -> नेहरू बाजार -> रामद्वारा रोड -> 6 टूटी चौक
पुलिस ने एडवाइजरी जारी कहा कि सिर्फ आपातकालीन वाहनों को आने-जाने की छूट मिलेगी। इसके अलावा सभी वाहनों को आस-पास की सड़कों से निकाला जाएगा। कोई परेशानी होने पर हेल्पलाइन नंबर: 1095/011-25844444 पर संपर्क करें।
Traffic Advisory
In connection with religious processions on 21/09/2025 within Paharganj area, traffic is expected to be slow and congested.
Commuters are advised to avoid the procession routes, use alternate roads, follow directions of traffic personnel and prefer public… pic.twitter.com/666yCZdi7A
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) September 21, 2025
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।