Delhi Traffic Advisory: शिव महापुराण कथा के दौरान कई रास्तों पर यातायात रहेगा बंद; पढ़ें एडवाइजरी
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने शिव महापुराण कथा के चलते एडवाइजरी जारी की है। 20 से 27 मई तक बुराड़ी के निरंकारी ग्राउंड पर कथा होगी जिससे यातायात प्रभावित हो सकता है। कई मार्गों पर नो पार्किंग रहेगी और जरूरत पड़ने पर कुछ सड़कें बंद भी की जा सकती हैं। यात्रियों से वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने और सार्वजनिक परिवहन को प्राथमिकता देने की अपील की गई है।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली के बुराड़ी स्थित निरंकारी ग्राउंड पर 20 मई से 27 मई तक आयोजित होने जा रही शिव महापुराण कथा के चलते दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। ट्रैफिक पुलिस के अनुसार इस धार्मिक आयोजन में भारी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। जिसके चलते आसपास के इलाकों में यातायात का दबाव बढ़ सकता है। ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि ट्रैफिक मूवमेंट को सुचारू करने के लिए विभिन्न मार्गों पर यातायात प्रतिबंध, डायवर्जन और पार्किंग नियम लागू किए गए हैं।
नो पार्किंग जोन
-अरिहंत मार्ग – मुकुंदपुर चौक से आजादपुर चौक तक।
-आउटर रिंग रोड – बुराड़ी चौक से मुकुंदपुर चौक तक।
-शांति स्वरूप त्यागी मार्ग से भाई परमानंद मार्ग – बुराड़ी चौक से परमानंद कॉलोनी तक।
- ट्रैफिक पुलिस के अनुसार उपरोक्त मार्गों पर खड़े किए गए वाहनों को टो कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं टो किए गए वाहनों को तारा सिंह चौक और शाह आलम बांध रोड (मजलिस पार्क मेट्रो स्टेशन के पीछे) पार्क किया जाएगा।
सड़कें बंद की जा सकती हैं (जरूरत पड़ने पर)
-शाह आलम बांध रोड (बुराड़ी डीडीए ग्राउंड के सामने)
-भाई परमानंद मार्ग (सिंगल कैरेजवे, बुराड़ी डीडीए ग्राउंड के सामने)
डायवर्जन बिंदु (जरूरत पड़ने पर)
-भाई परमानंद मार्ग पर स्थित रेड लाइट, योगराज कॉलोनी के पास
-शाह आलम बांध रोड, बुराड़ी डीडीए ग्राउंड के सामने
ट्रैफिक पुलिस ने यात्रियों से अपील की है कि वे संबंधित क्षेत्रों में अनावश्यक यात्रा से बचें और वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें। साथ ही, अधिकारियों के निर्देशों का पालन कर सहयोग करें।
बचने के लिए मार्ग
-शांति स्वरूप त्यागी मार्ग व भाई परमानंद मार्ग: बुराड़ी चौक से किंग्सवे कैंप चौक तक।
-आउटर रिंग रोड: बुराड़ी चौक से मुकुंदपुर चौक तक।
-अरिहंत मार्ग: मुकुंदपुर चौक से आजादपुर चौक तक (दोनों ओर की सड़कों पर)
-शाह आलम बांध रोड
श्रद्धालुओं के लिए सलाह
आयोजन स्थल तक आसानी से पहुंचने के लिए मजलिस पार्क मेट्रो स्टेशन का उपयोग करें।
-मजलिस पार्क मेट्रो स्टेशन का उपयोग कर आयोजन स्थल तक पहुंचे।
-भीड़ से बचने के लिए सार्वजनिक परिवहन को प्राथमिकता दें।
-बसें रोड नंबर 51 पर उतर सकती हैं और शाह आलम बांध रोड के पास पार्क कर सकती हैं।
-निजी वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था तारा सिंह चौक और आसपास के मार्गों पर की गई है।
इन मार्गों से बचें
- कार्यक्रम अवधि के दौरान प्रभावित मार्गों से बचें।
- जितना संभव हो मेट्रो और सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करें।
- आईएसबीटी, रेलवे स्टेशन या हवाई अड्डों की ओर जाने वाले लोगों को सलाह दी जाती है कि वे अतिरिक्त समय के साथ यात्रा की योजना बनाएं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।