Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली की 12 सड़कों पर खत्म होगा ट्रैफिक जाम, PWD के प्लान से हजारों लोगों का सफर होगा आसान

    Updated: Sun, 15 Jun 2025 11:14 AM (IST)

    दिल्ली में ट्रैफिक की समस्या को दूर करने के लिए लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने 12 ट्रैफिक कॉरिडोर को सुधारने की योजना बनाई है। इनमें हरियाणा और उत्तर प्रदेश की सीमा से लगी सड़कें शामिल हैं। मानसून से पहले तैयारी पूरी कर ली जाएगी और मानसून के दौरान किए जा सकने वाले कार्य जारी रहेंगे। पहले चरण में शालीमार बाग क्षेत्र में सड़कों को चौड़ा करने का काम किया जाएगा।

    Hero Image
    आईटीओ चौक पर यातायात के बीच सड़क पार करते लोग। फोटो- हरीश कुमार

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। यातायात पुलिस द्वारा सुझाई गईं हरियाणा और उत्तर प्रदेश की सीमा वाली सड़कों सहित 12 यातायात कॉरिडोर की दशा सुधारने और जाम दूर करने के लिए लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) योजना बना रहा है।

    विभाग की रणनीति है कि मानसून के दौरान इन सड़कों की दशा सुधारने के लिए तैयारी पूरी कर ली जाए और मानसून समाप्त होते ही काम शुरू कर दिया जाए। इस दौरान जो काम मानसून के दौरान हो सकते हैं वे जारी रहेंगे। पहले चरण की इस योजना में ही मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के शालीमार बाग निर्वाचन क्षेत्र में सड़कों को चौड़ा करने के काम के साथ साथ साफ-सुथरे प्रवेश बिंदु और अन्य बागवानी कार्य भी शामिल होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां बता दें कि इन सड़कों पर कई तरह के काम होने हैं, कहीं पर सड़क टूटी पड़ी, फुटपाथ खराब हैं तो कहीं पर आसपास अतिक्रमण होने से अव्यवस्था रहती है। कहीं पर सड़कों को चौड़ा किया जाना है तो कहीं पर सड़कों को व्यवस्थित किया जाना है। विभागीय जानकारों की मानें तो सड़क निर्माण से संबंधित कार्य को छोड़कर अन्य सभी कार्य मानसून के दौरान भी किए जाएंगे।

    जिन सड़कों पर यातायात जाम दूर करने पर होना है काम

    • उत्तरी दिल्ली में मजनू के टीला से हनुमान मंदिर तक रिंग रोड
    • आजादपुर मंडी के सामने जीटी रोड (ग्रैंड ट्रंक रोड)
    • एनएच-44 पर लिबासपुर अंडरपास सहित अन्य कॉरिडोर
    • महाराणा प्रताप आईएसबीटी इलाका
    • सिविल लाइंस इलाका
    • कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन से सीईओ कार्यालय, लालकिला होते हुए दिल्ली गेट तक सड़क खंड
    • झंडेवालान मंदिर के पास रानी झांसी रोड को जोड़ने वाला पंचकुइयां मार्ग
    • अंधेरिया मोड़ से आया नगर सीमा (दिल्ली-गुरुग्राम) तक महरौली-गुरुग्राम सड़क
    • उत्तर-पूर्वी दिल्ली में दिल्ली-उत्तर प्रदेश सीमा के साथ चौधरी चरण सिंह मार्ग
    • दक्षिण दिल्ली में आईआईटी फ्लाईओवर से मोदी मिल फ्लाईओवर तकबाहरी रिंग रोड
    • सफदरजंग अस्पताल से धौला कुआं तक रिंग रोड, जिसमें एम्स लूप भी शामिल होगा
    • आरटीआर से शिव मूर्ति कैरिजवे तक राष्ट्रीय राजमार्ग
    • जखीरा फ्लाईओवर से रोहतक रोड और जखीरा से द्वारका मोड़ तक शिवाजी मार्ग का सड़क खंड
    • पीतमपुरा से सिंगलापुर तक आने वाली सड़क