Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वीकेंड पर घूमने का है प्लान तो दिल्ली के फेमस Garden of Five Senses में जरूर करें सैर

    By Aditi ChoudharyEdited By:
    Updated: Sun, 18 Sep 2022 10:48 AM (IST)

    Garden Of Five Senses दिल्ली में रिमझिम बारिश के बाद वीकेंड पर मौसम सुहाना हो गया है। जाहिर है वीकेंड पर घूमने के प्लान भी बन रहे होंगे। तो इस वीकेंड आप दिल्ली के मशहूर गार्डेन आफ फाइव सेंसिज देखने जा सकते हैं।

    Hero Image
    वीकेंड पर घूमने का है प्लान तो दिल्ली के फेमस Garden of Five Senses में जरूर करें सैर

    नई दिल्ली, जागरण डिजिटल डेस्क। दिल्ली में रिमझिम बारिश के बाद वीकेंड पर मौसम सुहाना हो गया है। जाहिर है वीकेंड पर घूमने के प्लान भी बन रहे होंगे। तो इस वीकेंड आप दिल्ली के मशहूर गार्डेन आफ फाइव सेंसिज (Garden of Five Senses) देखने जा सकते हैं। दिल्ली के सैयद-उल-अजैब गांव में करीब 20 एकड़ में फैले इस गार्डन में भीड़भाड़ से दूर सुकून से आप अपने वीकेंड के कुछ पल व्यतीत कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- Sunday Market: दिल्ली में कम खर्चे में करें जबरदस्त शापिंग, संडे को इन बाजारों की करें सैर

    विभिन्न भागों में बंटा है गार्डन

    माना जाता है कि इसकी सुंदरता पर्यटकों के पांचों इंद्रियों को सुख प्रदान करती है। इसलिए प्राकृतिक सौंदर्यता से भरपूर इस गार्डन का नाम 'गार्डन ऑफ फाइव सेंसिज' रखा गया है। इस पार्क की खूबसूरती किसी का भी दिल सकती है। इस गार्डन को विभिन्न हिस्सों में बांटा गया है। घुमावदार रास्ते के एक ओर मुगल गार्डन की तर्ज पर खास बाग बनाया गया है। इस बाग के किनारे पानी के नहर बनाए गए हैं जिसमें धीमी गति फव्वारों चलते हैं।

    पार्क में पत्थरों की कलाकृतियां

    इसके साथ ही पार्क में खुशबूदार फूलों की झाड़ियां और तरह-तरह के पेड़-पौधे लगे हैं। पार्क के मध्य भाग में फव्वारों की एक पूरी श्रंखला है, जो शाम के वक्त रंग बिरंगे रोशनी से जगमगा उठती है। यहां की फाउंटेन ट्री वास्तुकला का एक शानदार प्रतीक है। पार्क में चट्टानों से छोटी-बड़ी कई कलाकृतियां बनी हैं।

    यह भी पढ़ें- Delhi: 5 साल बाद फिर नाव से सैर-सपाटे को तैयार नैनी झील, पर्यटक ले सकेंगे बोटिंग का मजा

    विशेष कार्यक्रमों में जुटती है भीड़

    फोटों खिंचवाने के लिहाज से सभी पर्यटकों को खूब भाते हैं।पार्क में रास्ते के दूसरी ओर फूड और शॉपिंग कोर्ट भी है। अगर आप गार्डन की हरियाली का आनंद लेते थक जाएं तो बीच में खाने के साथ-साथ खरीददारी का भी आनंद उठा सकते हैं। इसके साथ ही खाने का मजा लेने के लिए छायादार बैठने की व्यवस्था भी की गई है। समय-समय पर दिल्ली पर्यटन विभाग की ओर से पर्यटकों के लिए यहां सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाता है। यहां पर आयोजित होने वाली गार्डन फेस्टिवल में दूर-दूर से लोग घुमने आते हैं।

    यहां कैसे पहुंचे

    दिल्ली के साकेत या कुतुब मीनार मेट्रो स्टेशन से रिक्शा या आटो पकड़कर आप गार्डेन आफ फाइव सेंसिज आसानी से पहुंच सकते हैं। पार्क के अंदर जाने के लिए आपको पहले टिकट लेना पड़ता है। व्यस्कों के लिए टिकट की राशि 35 रुपये, 12 वर्ष से कम उम्र के बच्चों और बुजुर्गों के लिए 15 रुपये टिकट निर्धारित है। दिव्यांगों के लिए एंट्री की सुविधा मुफ्त रखी गई है।