Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देश-विदेश की बड़ी हस्तियों के साथ ले सकेंगे सेल्फी, करिए थोड़ा इंतजार

    By Amit MishraEdited By:
    Updated: Thu, 24 Nov 2016 07:47 AM (IST)

    मर्लिन एंटरटेनमेंट्स के चीफ न्यू ओपनिंग्स ऑफिसर जॉन जैकबसन ने बताया कि 22वां मैडम तुसाद स्टूडियो अगले वर्ष जून तक रीगल सिनेमा के पास खुलेगा। ...और पढ़ें

    Hero Image

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। भला कौन होगा जो पीएम मोदी, महानायक अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय या फिर स्पोर्ट्स स्टार सचिन तेंदुलकर के साथ एक सेल्फी लोना न चाहता हो। ऐसे लोगों की ख्वाहिश जल्द ही पूरी भी हो सकती है। ख्वाहिश तो पूरी होगी लेकिन थोड़ी निराशा भी हाथ लग सकती।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि जल्द दिल्ली के कनॉट प्लेस में मैडम तुसाद म्यूजियम खुलने वाला है। यहां आप राजनीति से लेकर फिल्मी और खेल दुनिया के सितारों की मोम की मूर्ति न सिर्फ देख सकेंगे बल्कि उनके साथ सेल्फी भी ले सकेंगे।विश्व प्रसिद्ध वैक्स म्यूजियम (मोम की मूर्तियों से बना संग्रहालय) मैडम तुसाद दिल्ली के दिल कनॉट प्लेस में जल्द अपना स्टूडियो खोलेगा। बुधवार को एक प्रेस वार्ता में इस बात की घोषणा की गई।

    इधर पंचतत्व में विलीन हुए शहीद राय सिंह, उधर जली बुआ की चिता

    मर्लिन एंटरटेनमेंट्स के चीफ न्यू ओपनिंग्स ऑफिसर जॉन जैकबसन ने बताया कि 22वां मैडम तुसाद स्टूडियो अगले वर्ष जून तक रीगल सिनेमा के पास खुलेगा। पिछले 250 वर्षों से मोम के पुतले बनाने के लिए मशहूर मैडम तुसाद के दिल्ली स्टूडियो में बॉलीवुड और हॉलीवुड की हस्तियों के पुतले होंगे।

    जानिए, बैंक से 20 हजार रुपये घर ले जाने में इन जनाब का क्यों छूटा पसीना

    मैडम तुसाद म्यूजियम में खेल, संगीत और अन्य क्षेत्रों के ऐसे दिग्गजों के पुतले भी रखे जाएंगे, जिन्होंने न सिर्फ भारत में ऐतिहासिक बदलाव को दिशा दी बल्कि वैश्विक नेता के तौर पर पहचान भी स्थापित की है। सेंटर को आकर्षक बनाने के लिए स्थानीय विशेषज्ञों के साथ काम किया गया है।