Delhi Transport: दिल्लीवासियों की जल्द खत्म होगी परेशानी, अगले दो माह में सड़कों पर होंगी 500 नई ई-बसें
दिल्ली के परिवहन मंत्री पंकज कुमार सिंह ने घोषणा की है कि अगले दो महीनों में दिल्ली की सड़कों पर 500 नई इलेक्ट्रिक बसें चलेंगी। साल के अंत तक 1000 और बसें शामिल की जाएंगी। यह कदम दिल्ली को ई-कैपिटल बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण है जिससे प्रदूषण रहित परिवहन व्यवस्था मजबूत होगी। प्रारंभिक चरण में ये बसें 12 किलोमीटर के छोटे मार्गों पर चलेंगी।

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। परिवहन मंत्री डॉ. पंकज कुमार सिंह ने दिल्ली में नई ई-बसों की उपलब्धता को लेकर शुक्रवार काे एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की। इस बैठक में परिवहन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी और पीएमआई इलेक्ट्रो मोबिलिटी, स्विच मोबिलिटी, जेबीएम जैसी प्रमुख बस कंपनियों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।
सिंह ने कहा कि हम सार्वजनिक परिवहन को तेजी से बदल रहे हैं। अगले दो महीनों में दिल्ली की सड़कों पर 500 नई ई-बसें चलेंगी और साल के अंत तक 1000 और बसें इसमें जुड़ेंगी, जिससे लोगों को साफ-सुथरी और बेहतर यात्रा का विकल्प मिलेगा।
ई-कैपिटल बनाने की दिशा में एक अहम कदम: मंत्री
मंत्री ने कहा कि इन नई इलेक्ट्रिक बसों की शुरुआत दिल्ली को देश की ई-कैपिटल बनाने की दिशा में एक अहम कदम है। उन्होंने संबंधित एजेंसियों को प्रक्रिया में तेजी लाने का निर्देश देते हुए कहा कि नई इलेक्ट्रिक बसों को जल्द से जल्द दिल्ली की सड़कों पर उतारा जाए राजधानी में प्रदूषण रहित सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था और मजबूत होगी।
इस बैठक के दौरान परिवहन विभाग ने अवगत कराया कि विभिन्न बस डिपो पर सिविल कार्यों एवं इलेक्ट्रिकरण की प्रक्रिया तीव्र गति से अपने अंतिम चरण में पहुंच चुकी है।
सुव्यवस्थित रूट रेशनलाइजेशन प्लान लागू
दिल्ली के मौजूदा पब्लिक ट्रांसपोर्ट नेटवर्क में देवी इलेक्ट्रिक बसों को प्रभावी रूप से शामिल करने के लिए एक सुव्यवस्थित रूट रेशनलाइजेशन प्लान लागू किया जा रहा है। प्रारंभिक चरण में ये ई-बसें लगभग 12 किलोमीटर के छोटे रूट्स पर चलाई जा रही हैं, विशेष रूप से उन क्षेत्रों में जहां 12-मीटर लंबी बसों का संचालन चुनौतीपूर्ण होता है। इस रेशनलाइजेशन के जरिए देवी बसें लास्ट-माइल कनेक्टिविटी की सुविधा देती हैं, दिल्लीवासियों को विशेष रूप से ग्रामीण इलाकों में लाभ पहुंचाएंगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।