लाखों के सोने-चांदी के आभूषण समेत नकदी पार करने वाले तीन पकड़े, आर्म्स एक्ट के कई मामलों में रहे शामिल
आदर्श नगर थाना क्षेत्र में घर में चोरी करने वाले तीन बदमाश पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए हैं। आरोपितों के पास से चोरी के 60 हजार रुपये और 600 ग्राम सोने-चांदी के आभूषण बरामद हुए हैं। पुलिस उपायुक्त भीष्म सिंह ने बताया कि आरोपित आदतन अपराधी हैं और पहले भी हत्या लूट और चोरी जैसे मामलों में शामिल रहे हैं। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।

जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। आदर्श नगर थाना क्षेत्र में घर में घुसकर लाखों के गहने व नकदी लेकर फरार होने वाले तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपितों से चोरी की 60 हजार रुपये समेत 600 ग्राम सोने-चांदी के आभूषण बरामद किए गए हैं। सभी आरोपित आदतन एवं सक्रिय अपराधी हैं, जो पूर्व में हत्या, लूट, चोरी एवं आर्म्स एक्ट के कई मामलों में शामिल रहे हैं।
आरोपितों की पहचान शहिदुल उर्फ हबीबुल उर्फ कोची, अब्दुल और समीदुल उर्फ समीर उर्फ कल्लू के रूप में हुई है, सभी जहांगीरपुरी के रहने वाले हैं।
उत्तरी-पश्चिमी जिला पुलिस उपायुक्त भीष्म सिंह ने बताया कि 09 अगस्त की रात थाना आदर्श नगर में एक पीसीआर काल प्राप्त हुई, जिसमें जहांगीरपुरी के मजलिस पार्क, गली नंबर-7 में एक मकान में चोरी की सूचना दी गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित के बयान के आधार पर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। एसएचओ आदर्श नगर लव अत्रेय के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई।
टीम ने सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया। आरोपितों की पहचान कर संदिग्ध ठिकानों पर कई छापेमारी कर तीन आरोपितों को पकड़ लिया।
पूछताछ में आरोपितों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की। जांच में पता चला कि आरोपित शहिदुल पूर्व में हत्या, लूट, चोरी एवं आर्म्स एक्ट के कई मामलों में शामिल रहा है।
आरोपित अब्दुल पूर्व में चोरी के मामले में शामिल था। समीदुल पूर्व में चोरी, डकैती समेत आर्म्स एक्ट के मामलों में शामिल था। पुलिस इनसे पूछातछ कर इनके अन्य साथियों का पता लगा रही है।
यह भी पढ़ें- Explainer: दिल्ली-NCR में खुले नाले दे रहे हादसों को न्योता, विभागों से सवाल- कब रुकेगा मौतों का सिलसिला?
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।