जिन कुत्तों को रैबीज है पहले चरण में उन्हें हटाया जाएगा... कांग्रेस ने महापौर से की शेल्टर होम बनाने की बात
दिल्ली में आवारा कुत्तों के मुद्दे पर कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता जितेंद्र कोचर के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल महापौर राजा इकबाल सिंह से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने कुत्तों को बचाने की अपील की। महापौर ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार रैबीज फैलाने वाले कुत्तों को पहले उठाया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल ने कुत्तों के लिए शेल्टर होम बनाने का सुझाव दिया ताकि उन्हें सुरक्षित रखा जा सके।

वि. नई दिल्ली । आवारा कुत्तों पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद बुधवार को प्रदेश कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता जितेंद्र कोचर के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल महापौर राजा इकबाल सिंह से मिलने पहुंचा।
इस मौके पर प्रतिनिधिमंडल ने महापौर राजा इकबाल सिंह से आवारा कुत्तों को बचाने की गुहार लगाई। उसने से कुत्तों के लिए शेल्टर होम को लेकर बात की।
राजा इकबाल सिंह ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का आदेश है, हमारी प्राथमिकता रहेगी कि जिन कुत्तों से रैबीज फैल रहा है और लोगों को काट रहे हैं, उन्हें पहले उठाया जाएगा। पहले चरण में यही काम किया जाएगा।
प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने कहा कि नगर निगम शेल्टर होम बना लें, जहां इन कुत्तों को रखा जाए। इसके बाद ही कुत्तों को उठाया जाए।
इस प्रतिनिधिमंडल में प्रिय चोपड़ा, विकास गौतम, रोजी, नम्रता हांडा, शुभम, साक्षी नागपाल, नामीक्षा. तैनजीन आदि शामिल थे।
यह भी पढ़ें- दिल्ली में पांच साल तक रोज 500 आवारा कुत्ते हटाए जाएं तब भी नहीं बनेगी बात... नगर निगम ने जारी की हेल्पलाइन
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।