मोबाइल ऐप से मिलेगी मतदान केंद्र पर भीड़ की जानकारी, डाउनलोड करने के लिए पढ़ें पूरी खबर
ऐप के माध्यम से मतदाताओं को वार्ड और उनके मतदान केंद्र की जानकारी मिल सकेगी। इसके अलावा एप पर सभी वार्डो के मतदान केंद्र पर वोट देने के लिए इंतजार करने वालों का आंकड़ा अपडेट किया जाएगा। यह व्यवस्था दिल्ली के सभी 272 वार्डो के मतदान केंद्रों के लिए होगी।

नई दिल्ली [रणविजय सिंह ]। दिल्ली के तीनों नगर निगमों का चुनाव हाईटेक होगा। दिल्ली राज्य चुनाव आयोग इसकी तैयारी कर रहा है। इसलिए कोरोना के इस दौर में मतदाताओं को वोट देने के लिए मतदान केंद्र (बूथ) पर देर तक लाइन में खड़ा होना नहीं पड़ेगा। मतदाताओं को मोबाइल एप के जरिये मतदान केंद्र पर भीड़ की जानकारी मिल पाएगी। वह घर बैठे मोबाइल पर जान सकेंगे कि मतदान केंद्र पर कितने लोग वोट देने के इंतजार में हैं। इसलिए मतदाता सुविधा के अनुसार वोट देने बूथ पर पहुंच सकेंगे।
राज्य चुनाव आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि चुनाव की घोषणा होने के बाद एक मोबाइल एप (निगम चुनाव, दिल्ली) जारी किया जाएगा। पिछले साल पांच वार्डो के उपचुनाव में भी इस एप का इस्तेमाल किया गया था। इस बार इसे अपडेट किया जा रहा है। इसके माध्यम से मतदाताओं को वार्ड और उनके मतदान केंद्र की जानकारी मिल सकेगी। इसके अलावा एप पर सभी वार्डो के मतदान केंद्र पर वोट देने के लिए इंतजार करने वालों का आंकड़ा अपडेट किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2020 दिल्ली विधानसभा के चुनाव इस तकनीक को इस्तेमाल करने की कोशिश की गई थी। प्रयोग के तौर पर कुछ मतदान केंद्रों पर इस तरह की तकनीक का इस्तेमाल किया गया था, जो ज्यादा सफल नहीं हुआ, क्योंकि मतदान के दौरान रियल टाइम में मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की संख्या को अपडेट करना आसान काम नहीं था। राज्य चुनाव आयोग के अधिकारी कहते हैं कि निगम चुनाव एप को रियल टाइम में अपडेट नहीं किया जाएगा, बल्कि मतदान केंद्रों पर मौजूद बीएलओ (बूथ लेवल अफसर) हर 15-20 मिनट पर बूथ पर मौजूद मतदाताओं का डाटा एप पर अपलोड करेंगे जिसे लोग घर में अपने मोबाइल पर इसे देख सकेंगे। यह व्यवस्था दिल्ली के सभी 272 वार्डो के मतदान केंद्रों के लिए होगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।