केंद्र सरकार के एक फैसले से दिल्ली में मिलेगा इवेंट इंडस्ट्री को बढ़ावा, कपिल मिश्रा ने जताया आभार
दिल्ली के पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा ने स्टेडियमों के आयोजन का किराया घटाने के लिए केंद्र सरकार को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि इससे इवेंट इंडस्ट्री को प्रोत्साहन मिलेगा और दिल्ली को इवेंट-फ्रेंडली शहर बनाने में मदद मिलेगी। बुकिंग दरों में 40 से 50 प्रतिशत तक की कटौती की गई है जिससे राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के इवेंट्स को नई गति मिलेगी और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। दिल्ली के प्रमुख स्टेडियमों के आयोजन का किराया घटाने पर पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा ने केंद्र सरकार का आभार जताया है। मिश्रा ने कहा कि इससे इवेंट इंडस्ट्री को प्रोत्साहन मिलेगा।
उन्होंने कहा कि दिल्ली को देश का सबसे इवेंट-फ्रेंडली शहर और वैश्विक स्तर पर लाइव एंटरटेनमेंट और कान्सर्ट इकानमी का हब बनाने की दिशा में यह बड़ा कदम उठाया गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विज़न के अनुरूप यह ऐतिहासिक निर्णय लिया गया है।
उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री मनसुख मांडविया के नेतृत्व में और स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (साई ) के सहयोग से दिल्ली के सभी प्रमुख स्टेडियमों के बुकिंग रेट लगभग 40 से लेकर से 50 प्रतिशत तक की कटौती की गई है।
इस फैसले से दिल्ली में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के लाइव इवेंट्स और कान्सर्ट्स को नई गति मिलेगी। कहा कि दिल्ली में अभी तक स्टेडियमों की ऊंची बुकिंग दरें थीं, जिसके चलते बड़े आयोजन दिल्ली से बाहर, अहमदाबाद, मुंबई, गुड़गांव और नोएडा की ओर शिफ्ट हो रहे थे।
उन्होंने कहा कि इसे लेकर उन्होंने दो सितंबर को केंद्रीय मंत्री मांडविया से मुलाकात कर इस दिशा में कदम उठाने का अनुरोध किया था। कहा कि इस निर्णय से न केवल दिल्ली की सांस्कृतिक और पर्यटन गतिविधियों को प्रोत्साहन मिलेगा बल्कि रोजगार और आर्थिक अवसरों में भी बड़ी वृद्धि होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।