Delhi Sports School Admission: दिल्ली स्पोर्ट्स स्कूल में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू, जानें एडमिशन का पूरा प्रोसेस
Delhi Sports School Admission खेलों को बढ़ावा देने के लिए केजरीवाल सरकार राजधानी दिल्ली में स्पोर्टस स्कूल शुरू कर रही है। इसके लिए प्रवेश की प्रक्रिया आज यानी 22 जून से शुरू हो गई है। आवेदन के लिए अंतिम तिथि पांच जुलाई होगी।

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। देश में खेलों को बढ़ावा देने के लिए अरविंद केजरीवाल सरकार राजधानी दिल्ली में स्पोर्टस स्कूल शुरू कर रही है। दिल्ली स्पोर्ट्स स्कूल में प्रवेश की प्रक्रिया आज यानी 22 जून से शुरू हो गई है। इस स्कूल का संचालन दिल्ली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के द्वारा किया जाएगा।
एडमिशन के लिए कैसे करें आवेदन
22 जून से दिल्ली खेल स्कूल में दाखिले के लिए पंजीकरण भी शुरू हो गए हैं। जिन छात्रों को खेल स्कूल में दाखिला चाहिए वह पांच जुलाई 2022 तक दिल्ली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की वेबसाइट www.dsu.ac.in/registration पर जाकर पंजीकरण करा सकते हैं।
प्रवेश की ये होगी प्रक्रिया
प्रथम चरण : देशभर के छात्र करेंगे आवेदन
द्वितीय चरण : राज्य स्तर पर छात्रों का परीक्षण किया जाएगा
तृतीय चरण : राज्य स्तर पर चयनित छात्रों का दिल्ली में परीक्षण
चौथा चरण : तीसरे चरण में चयनित छात्रों का मेडिकल परीक्षण कराने के बाद खेल स्कूल में दाखिला दिया जाएगा
इस संबंध में दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बुधवार को ट्वीट कर लिखा, "दिल्ली सरकार की स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी आज से अपने स्पोर्ट्स स्कूल में एडमिशन शुरू कर रही है। छठी से नवीं कक्षा में पढ़ रही खेल प्रतिभाओं को यहां एडमिशन मिलेगा। अरविंद केजरीवाल के विजन पर स्थापित इस यूनिवर्सिटी में खेलना ही पढ़ाई होगा।"
प्वाइंट्स में जानें अहम जानकारियां
- पंजीकरण- 22 जून 2022 से पांच जुलाई 2022
- दाखिला : छठीं से 12वीं- 2022-23 में छठीं से नौवीं में होगा दाखिला
- 2023-24 से छठी और 11वीं में होगा दाखिला
- रेसिडेंशिल होगा (रहवासी होगा)
- 50 छात्र हर कक्षा में
- कुल स्पोर्ट्स- 10 (आर्चरी, एथलिटिक्स, बैडमिंटन, शूटिंग, वेटलिफ्टिंग, रेसलिंग, बाक्सिंग, स्वीमिंग, टेबल टेनिस और लान टेनिस)
- चार हेड कोच, 10 कोच, 20 सहायक कोच, एक स्वीमिंग कोच, एक जिम इंस्ट्रक्टर, एक फिजियोथेरेपिस्ट, एक स्पोर्ट्स न्यूट्रिशनिष्ट।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।